22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात तक आ सकता है चक्रवाती तूफान

अलर्ट जारी. राहत व बचाव कार्य के लिए चुस्त-दुरुस्त रहने का डीएम ने दिया निर्देश पूर्णिया : 15 मार्च को जिले में मौसम विभाग की ओर से चक्रवाती तूफान की संभावना जारी की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार यह अलर्ट रविवार को ही जारी किया. इसके तहत खतरा 13 मार्च से 15 मार्च की […]

अलर्ट जारी. राहत व बचाव कार्य के लिए चुस्त-दुरुस्त रहने का डीएम ने दिया निर्देश
पूर्णिया : 15 मार्च को जिले में मौसम विभाग की ओर से चक्रवाती तूफान की संभावना जारी की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार यह अलर्ट रविवार को ही जारी किया. इसके तहत खतरा 13 मार्च से 15 मार्च की रात तक बताया गया है. इसके कारण जिला प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
सोमवार को जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में अधिकारियों की आपात बैठक बुलायी गयी. जिसमें डीएम ने तत्काल प्रभाव से जिले के सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों के अवकाश को रद्द करने की घोषणा की. साथ ही सभी को अविलंब अपने कर्तव्य स्थल पहुंचने को कहा गया है.
डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को को अपने-अपने क्षेत्र में उच्च सतर्कता बरतते हुए राहत एवं बचाव कार्य हेतु तत्पर रहने का निर्देश दिया है. डीएम श्री पाल ने सभी से कच्चे व फूस के मकानों से दूर रहने की अपील की है. साथ ही कीमती सामानों को भी घर से निकाल लेने की सलाह दी है. इसके अलावा तूफान आने पर पेड़ या खंभे के आसपास खड़े ना होने की भी सलाह दी गयी है. टीन के घर वाले लोगों को भी टीन अच्छी तरह बांध लेने को कहा गया है.
राहत-बचाव कार्य का िनर्देश
डीएम ने सभी एसडीएम को बीडीओ व सीओ के माध्यम से आकस्मिक स्थिति में राहत-बचाव कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही आपात स्थिति में राहत-बचाव कार्य हेतु सुरक्षित शरण स्थल चिह्नित करने तथा वहां शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके अलावा आवश्यक राहत सामग्रियों की आपूर्ति हेतु आपूर्तिकर्ता का निर्धारण कर इसे तैयार अवस्था में रखने का निर्देश दिया गया. डीएम ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों का रोस्टर बना कर प्रतिनियुक्ति करने को कहा.
इसके अलावा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को त्वरित कार्रवाई हेतु रेस्क्यू टीम का गठन करने तथा उसे अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि चक्रवाती तुफान आने की स्थिति में सबसे अधिक प्रभाव विद्युत आपूर्ति पर पड़ता है. ऐसे में आपूर्ति सेवा पुन: बहाल करना बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने सीएस को भी मेडिकल टीम को बचाव कार्य हेतु तत्पर रखने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें