स्वर्ण व्यवसायियों ने किया महासम्मेलन
व्यवसाय पर उत्पाद शुल्क लगाये जाने के विरोध में 02 मार्च से चल रहे हड़ताल को अनिश्चितकाल तक जारी रखने का निर्णय लिया गया. पूर्णिया : कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के स्वर्ण व्यवसायियों का रविवार को बेलौरी स्थित अप्सरा मंगल भवन में एक दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता अरविंद कुमार साह उर्फ […]
व्यवसाय पर उत्पाद शुल्क लगाये जाने के विरोध में 02 मार्च से चल रहे हड़ताल को अनिश्चितकाल तक जारी रखने का निर्णय लिया गया.
पूर्णिया : कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के स्वर्ण व्यवसायियों का रविवार को बेलौरी स्थित अप्सरा मंगल भवन में एक दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता अरविंद कुमार साह उर्फ भोला ने किया. जबकि मंच संचालन विनोद कुमार ने किया. सम्मेलन में पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा व सहरसा के स्वर्ण व्यवसायी संघ से जुड़े सैकड़ों आभूषण व्यवसायी शामिल हुए. सम्मेलन में केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण व्यवसाय पर उत्पाद शुल्क लगाये जाने के विरोध में 02 मार्च से चल रहे हड़ताल को अनिश्चितकाल तक जारी रखने का निर्णय लिया गया.
उपस्थित स्वर्ण व्यवसायियों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कहा कि जब तक सरकार द्वारा थोपे गये उत्पाद शुल्क को वापस नहीं लिया जाता है, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया का नारा दे रहे हैं, वहीं इस हस्तशिल्प आभूषण व्यवसाय से जुड़े लाखों कारीगरों को बेरोजगार करने पर तुले हुए हैं. कहा गया कि स्वर्ण व्यवसाय हस्तशिल्प व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. इस व्यवसाय में उत्पाद शुल्क लगाये जाने से स्वर्ण व्यवसायियों को विभागीय परेशानी झेलनी पड़ेगी. वहीं ग्राहकों को भी महंगा सोना खरीदना पड़ेगा.
चार वर्ष पूर्व केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा स्वर्ण व्यवसाय में उत्पाद शुल्क लगाया गया था. परंतु देशव्यापी विरोध के बाद सरकार को यह शुल्क वापस लेना पड़ा. स्वर्ण व्यवसायी संघ के कई सदस्यों ने कहा कि जारी हड़ताल के दौरान कुछ आभूषण दुकानदारों द्वारा चोरी-छिपे ग्राहकों को आभूषण मुहैया कराया जा रहा है. यह संघ की एकता को तोड़ने की कोशिश मानी जायेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ संघ कार्रवाई भी करेगी. उपस्थित आभूषण व्यवसायियों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया. सभी व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा कि वित्त मंत्री अरूण जेटली को अपना निर्णय वापस लेना होगा, वरना संघ की केंद्रीय कमेटी राष्ट्रपति से मिल कर उत्पाद शुल्क हटाने की मांग करेगी.
इस मौके पर पूर्णिया जिला स्वर्ण व्यवसायी संघ के संरक्षक प्रहलाद कुमार मुन्ना, जिलाध्यक्ष नारायण वर्मा, सचिव मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार साह, सुपौल जिलाध्यक्ष दामोदर प्रसाद अग्रवाल, किशनगंज जिलाध्यक्ष जयंत पोद्दार, अररिया जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, मधेपुरा जिलाध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार आदि सैकड़ों व्यवसायी मौजूद थे.