दो लोगों की हत्या
बनमनखी/पूर्णिया : सरसी थाना क्षेत्र के जियनगंज उत्तर टोला में रविवार की सुबह एक लोमहर्षक घटना हुई. गांव पहुंचे अज्ञात विक्षिप्त युवक ने शौच जा रहे उमेश यादव (60) की हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव में आये पशुपालक किशन यादव (65) को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विक्षिप्त को रस्सी […]
बनमनखी/पूर्णिया : सरसी थाना क्षेत्र के जियनगंज उत्तर टोला में रविवार की सुबह एक लोमहर्षक घटना हुई. गांव पहुंचे अज्ञात विक्षिप्त युवक ने शौच जा रहे उमेश यादव (60) की हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव में आये पशुपालक किशन यादव (65) को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.
उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विक्षिप्त को रस्सी में बांध कर जम कर पिटाई की. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल पशुपालक व अर्द्ध विक्षिप्त को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने अर्द्ध विक्षिप्त को मृत घोषित कर दिया, जबकि मृतक उमेश यादव की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर जियनगंज उत्तर टोला में दहशत के साथ-साथ सन्नाटे का माहौल व्याप्त है.
मृतक उमेश यादव के पुत्र दीपक कुमार की ओर से सरसी थाना में अज्ञात विक्षिप्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सरसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 29/16 दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है.
विक्षिप्त ने की वृद्ध की हत्या
आक्रोशित ग्रामीणों ने की विक्षिप्त की पीट कर हत्या
सरसी थाना क्षेत्र के जियनगंज उत्तर टोला की घटना