हड़ताल पर गये दस्तावेजनवीस लाखों का कारोबार हुआ प्रभावित
एक अप्रैल से दस्तावेजों के ऑनलाइन निबंधन की प्रक्रिया आरंभ करने की घोषणा की है. ऑनलाइन निबंधन आरंभ होने पर दस्तावेज नवीसों का रोजगार होगा प्रभावित. पूर्णिया : प्रदेश संघ के आह्वान पर बुधवार को जिले के दस्तावेज नवीस बुधवार को सामूहिक हङताल पर चले गये. जिलाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में दस्तावेज नवीसों […]
एक अप्रैल से दस्तावेजों के ऑनलाइन निबंधन की प्रक्रिया आरंभ करने की घोषणा की है. ऑनलाइन निबंधन आरंभ होने पर दस्तावेज नवीसों का रोजगार होगा प्रभावित.
पूर्णिया : प्रदेश संघ के आह्वान पर बुधवार को जिले के दस्तावेज नवीस बुधवार को सामूहिक हङताल पर चले गये. जिलाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में दस्तावेज नवीसों ने जिला अवर निबंधक के कार्यालय के समक्ष धरना दिया. श्री सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार ने 01 अप्रैल से दस्तावेजों के ऑनलाइन निबंधन की प्रक्रिया आरंभ करने की घोषणा की है. ऑनलाइन निबंधन आरंभ होने पर दस्तावेज नवीसों का रोजगार प्रभावित होगा. लिहाजा राज्य सरकार के इस निर्णय के विरोध में हङताल का निर्णय लिया गया है.
हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहेगा. श्री सिन्हा ने बताया कि बावजूद सरकार नहीं मानी तो संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
धरना का संचालन संघ के सचिव गंगा प्रसाद साह ने किया. मौके पर कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्णा कुमार, मो हनिफ, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, हरिलाल यादव, कवि चौधरी, रामानंद यादव, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, गोपाल कुमार सिन्हा, हरेंद्र प्रसाद सिन्हा आदि मौजूद थे.