पाइप लाइन काट निकालते थे तेल, तीन धराये
पूर्णिया : अवैध रूप से तेल पाइप लाइन काट कर तेल निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में बायसी थाना क्षेत्र के खोखसा गांव का मो मोजाहिद, डगरूआ थाना क्षेत्र के गेहूंआ का मो कुद्दुस व बेलगच्छी का असगर उर्फ असबर शामिल है. उक्त जानकारी […]
पूर्णिया : अवैध रूप से तेल पाइप लाइन काट कर तेल निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में बायसी थाना क्षेत्र के खोखसा गांव का मो मोजाहिद, डगरूआ थाना क्षेत्र के गेहूंआ का मो कुद्दुस व बेलगच्छी का असगर उर्फ असबर शामिल है. उक्त जानकारी एसपी निशांत कुमार तिवारी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. श्री तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसे घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त किया जाता था.
तत्कालीन थानाध्यक्ष ने दर्ज करवाया था मामला : एसपी श्री तिवारी ने बताया कि 16 जनवरी 2014 को बायसी के तत्कालीन थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव के बयान के आधार पर थाना कांड संख्या 12/14 के तहत धारा 379, 411, 414, 120(बी)/34 भादवि एवं 3/4 डेमेज ऑफ पब्लिक प्रोपर्टी मामले में प्राथमिक अभियुक्त जब्त ट्रैक्टर नंबर (एनएन02के/5684) के मालिक नागालैंड के एएम रोड निवासी गोविंद मतदी, चालक, खलासी व अन्य छह से सात अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
इन पर तेल पाइप से कच्चा तेल निकाल कर टैंकर में भर कर चोरी करने का आरोप था. इन्हें पकड़ने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया और 31 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर बायसी व डगरूआ पुलिस के संयुक्त छापेमारी में उक्त तीनों अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया.
पश्चिम बंगाल में बेच देता था तेल : एसपी ने बताया कि तेल पाइप लाइन को काटकर मशीन के जरिये टैंकर में भर कर पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में बेच देता था. बताया कि कुद्दुश एवं असगर का आपराधिक इतिहास रहा है.
डगरूआ थाना कांड संख्या 281/14 एवं सदर थाना कांड संख्या 292/10 के अंतर्गत लूट व हत्या का वांछित अपराधी था. छापेमारी अभियान में बायसी थानाध्यक्ष टीपी सिंह, अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र मंडल, ओमप्रकाश तिवारी के अलावा बायसी एवं डगरूआ थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.