शराबबंदी. नहीं खुलीं दुकानें, दूसरे दिन भी निराश लौटे शराब के शौकीन

शराब के लिए की आरजू-मिन्नत नयी शराब दुकानों में दिन भर ऐसा था नजारा दोपहर 12:30 कप्तानपाड़ा केनरा बैंक के समीप : कप्तानपाड़ा पुल के समीप स्थित केनरा बैंक शाखा के पड़ोस में ही शुक्रवार से नयी शराब दुकान खुलनी थी. लेकिन दुकान के आगे गिट्टी-बालू का ढेर जमा था. अंदर दो मजदूर निर्माण कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 5:38 AM

शराब के लिए की आरजू-मिन्नत

नयी शराब दुकानों में दिन भर ऐसा था नजारा
दोपहर 12:30 कप्तानपाड़ा केनरा बैंक के समीप : कप्तानपाड़ा पुल के समीप स्थित केनरा बैंक शाखा के पड़ोस में ही शुक्रवार से नयी शराब दुकान खुलनी थी. लेकिन दुकान के आगे गिट्टी-बालू का ढेर जमा था. अंदर दो मजदूर निर्माण कार्य में जुटे थे. पूछने पर कहा ‘ साहब, हमें काम करने को कहा है. कोई समय-सीमा नहीं बांधी है. ’ फिर कहा ‘ दुकान कब खुलेगी, यह तो मालिक लोग बता पायेंगे. लेकिन काम अभी दो-तीन दिन चलेगा. ’ नजदीक खड़े एक आदमी ने कहा ‘ अधिक जानकारी चाहिए तो आप दुकान मालिक के पास चले जाइए. वैसे अभी तो बाहर की ओर से खिड़की बनाने का भी आदेश नहीं मिला है. आदेश मिलेगा तो खिड़की बनवा देंगे. ’
दोपहर 12:45 बजे, सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम के सामने : कप्तानपाड़ा स्थित सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम के सामने भी एक शराब दुकान खुलनी थी. दुकान का साइज काफी बड़ा था. लेकिन यहां 04 मजदूर काम में जुटे थे. मजदूरों की ओर से फर्श तैयार किया जा रहा था. पूछने पर एक मजदूर ने कहा ‘ भैया, अभी तो फर्श तैयार करने में दो दिन लगेगा. तैयार होने दीजिए, दुकान भी खुल ही जायेगी. ’ दूसरे ने कहा ‘ हम तो मजदूर लोग हैं, काम मिला है तो कर रहे हैं. हमको क्या पता दुकान कब खुलनी है. ’ तभी पहला बोला ‘ फर्श तैयार होने के बाद रंगाई-पुताई भी होगा, तभी चालू होगी दुकान. ’
दोपहर 12:55 बजे, कटिहार रोड में प्रखंड कार्यालय के समीप : कटिहार रोड में पूर्णिया पूर्व प्रखंड कार्यालय के समीप प्रखंड की ही 04 दुकानों में विदेशी शराब की दुकान खुलनी थी. लेकिन यहां सभी दुकानों पर ताला जड़ा था. बताया गया कि सुबह से यहां कोई नहीं आया है. अभी तो दुकान का फर्नीचर भी तैयार नहीं हुआ है. पड़ोस में एक दुकान का संचालन करने वाली महिला ने कहा ‘ साहब, दुकान खुलेगी तो हमारी परेशानी बढ़ जायेगी. दुकान खुलने दीजिए, फिर देखिए इसका कितना विरोध होता है. ’ फिर कहा ‘ ऐसी जगह दुकान खोल रहे हैं कि महिलाएं और बच्चे भी प्रभावित होंगे. सरकार को साइड एरिया में दुकान खोलना चाहिए था. ’ एक बुजुर्ग बोले ‘ सच में यह सही नहीं हुआ है. ’
दोपहर 01:10 बजे, बेलौरी स्थित बुलेट शोरूम के समीप : ओवरब्रिज के नीचे बेलौरी स्थित बुलेट शोरूम के समीप शराब दुकान मुख्य सड़क से कुछ अंदर थी. मुख्य सड़क पर नाश्ते की दुकान चला रहे युवक ने कहा ‘ दुकान पीछे है. लेकिन उसके दो रास्ते हैं, शराबियों के लिए ये बगल वाला रास्ता है. ’ उस रास्ते में काफी गंदगी थी. अगले रास्ते से दुकान पहुंचे. यहां 06 मजदूर फर्श तैयार करने के काम में जोर-शोर से जुटे थे. पूछने पर एक ने बताया ‘ हमें 04 अप्रैल तक काम पूरा करने के लिए कहा गया है. कल तक फर्श तैयार कर देंगे और एक दिन सुखने में लगेगा. ’ दूसरे ने कहा ‘ फर्श तैयार होने के बाद रंगाई-पुताई होगी और फिर दुकान चालू होगा. अभी चार-पांच दिन लग सकता है. ’
राज्य सरकार की ओर से सूबे में जारी शराबबंदी के मद्देनजर पूिर्णया में दूसरे िदन भी शराब की दुकानें नहीं खोली जा सकीं. इस कारण शराब के शौकीनों को दिन भर भटकना पड़ा.
पूर्णिया : नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद लगातार दूसरे दिन भी जिले की सभी विदेशी शराब दुकानें बंद रहीं. शुक्रवार के बाद शनिवार का दिन भी जिले में अघोषित रूप से ड्राइ डे रहा. पूर्व की अनुज्ञप्तिधारी दुकानों को गुरुवार की रात ही सील कर दिया गया था. जबकि शुक्रवार से नगर निगम क्षेत्र में 19 नयी विदेशी शराब की दुकानें खोली जानी थी. लेकिन शराब दुकान खोलने के लिए प्रशासन की ओर से पूर्व से कोई तैयारी नहीं की गयी. नतीजा रहा कि नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद भी शराब दुकानें नहीं खोली जा सकी.
नहीं खुल सकी एक भी शराब दुकान : नयी उत्पाद नीति के तहत नगर निगम क्षेत्र में जिन 19 दुकानों को खुलना था, अब तक उनमें से 18 के लिए स्थल का चयन हुआ है. शुक्रवार से सभी दुकानों को खुलना था, लेकिन दुकानें नहीं खुलीं.
आज से खुल सकती हैं चार दुकानें : शराब के शौकीनों के लिए रविवार का दिन राहत भरा हो सकता है. प्रभात खबर को मिली जानकारी अनुसार रविवार से नगर निगम क्षेत्र की 04 शराब दुकानें चालू हो सकती हैं. ये चारों दुकानें पूर्णिया पूर्व प्रखंड कार्यालय के समीप कटिहार मोड़ पर अवस्थित हैं.

Next Article

Exit mobile version