15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के लिए थोड़ा और करें इंतजार, ऑफ रहा रविवार

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जारी है जद्दोजहद राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत 01 अप्रैल से नगर निगम क्षेत्र में 19 शराब दुकानें खुलनी थी. जिसका संचालन बीएसबीसीएल के माध्यम से होना था. लेकिन इंफ्रास्टक्चर की कमी के कारण अब तक एक भी दुकान चालू नहीं करायी जा सकी है. संभावित अधिकतर दुकानों में मरम्मती […]

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जारी है जद्दोजहद

राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत 01 अप्रैल से नगर निगम क्षेत्र में 19 शराब दुकानें खुलनी थी. जिसका संचालन बीएसबीसीएल के माध्यम से होना था. लेकिन इंफ्रास्टक्चर की कमी के कारण अब तक एक भी दुकान चालू नहीं करायी जा सकी है. संभावित अधिकतर दुकानों में मरम्मती कार्य जारी है.
वहीं कर्मियों का नियोजन भी अब तक नहीं कराया जा सका है. इसके अलावा किसी भी दुकान के लिए फर्नीचर तैयार नहीं किया गया है. कई दुकानों का तो लीज एग्रीमेंट भी तैयार नहीं हुआ है. गौरतलब है कि विभाग द्वारा प्रत्येक काउंटर पर 01 प्रबंधक व 02 कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त करना है, लेकिन अब तक 19 प्रबंधक की रिक्ति के विरुद्ध 16 व 38 ऑपरेटर की रिक्ति के विरुद्ध 20 कर्मियों का नियोजन किया गया है. शेष कर्मियों के नियोजन की प्रक्रिया अभी भी जारी है.
पूर्णिया : नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद जिले में शराब के शौकीनों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में ऐसे लोगों की रातें बड़ी मुश्किल से कट रही है. सबसे अधिक निराशा उन लोगों के बीच है, जो किसी भी कारण से शराब का स्टॉक नहीं कर पाये. गौरतलब है कि 01 अप्रैल से लागू नयी उत्पाद नीति के बाद जिले की सभी अनुज्ञप्तिधारी शराब दुकानें बंद कर दी गयी हैं. 01 अप्रैल को ही नगर निगम क्षेत्र में 19 नयी शराब दुकानें खोली जानी थी,
लेकिन अब तक एक भी दुकान को चालू नहीं कराया जा सका है. हालांकि बीएसबीसीएल द्वारा दावा किया गया था कि रविवार को कटिहार मोड़ पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित चार दुकानों को चालू कर लिया जायेगा. रविवार को संभावित दुकान पर कर्मी व सुरक्षा गार्ड भी पहुंचे, लेकिन फर्नीचर तैयार नहीं होने के कारण दुकानें रविवार को भी चालू नहीं हो सकी.
सोमवार को भी करना पड़ सकता है इंतजार : शराब के शौकीनों को शराब के लिए सोमवार को भी इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि बीएसबीसीएल का दावा है कि सोमवार को 06 दुकानें चालू कर दी जायेंगी.
जिसमें पूर्णिया पूर्व प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित 04 व जनता चौक स्थित 02 दुकानें शामिल हैं. लेकिन दुकानों की ताजा स्थिति पर नजर डालें तो मंगलवार के पूर्व दुकानों का खुलना संभव नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि 06 में से किसी भी दुकान के लिए अब तक फर्नीचर तैयार नहीं किया जा सका है. वहां काम कर रहे मजदूरों की मानें तो पूरा फर्नीचर 06 अप्रैल तक तैयार हो सकेगा. जबकि बिना फर्नीचर के दुकान खोलना असंभव है. ऐसे में शराब का इंतजार और लंबा हो सकता है.
कहते हैं गोदाम प्रबंधक
बीएसबीसीएल के गोदाम प्रबंधक जीवेश ठाकुर ने कहा कि दुकानों को खोलने के लिए सभी तैयारी पूरी की जा रही है. सोमवार तक कुल 06 दुकानों को चालू कर दिया जायेगा. शेष दुकानों को भी चालू करने के लिए पहल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें