स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 75 फीसदी उपस्थिति जरूरी
34 डिग्री कॉलेज में आज से शुरू होगी कक्षा
-सीमांचल के 34 डिग्री कॉलेज में आज से शुरू होगी कक्षा पूर्णिया. च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट सत्र 2024-28 में नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए 75 फीसदी उपस्थिति जरूरी है. पूर्णिया विवि का संकल्प है कि कक्षा में एक भी विद्यार्थी के रहने पर हर हाल में शिक्षक को कक्षा संचालित करनी है. सीमांचल के 15 अंगीभूत कॉलेज समेत 34 डिग्री महाविद्यालयों में आज से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा प्रारंभ हो रही है. इसे लेकर कुछ कॉलेजों में प्रेरक सत्र की परंपरा का निर्वाह किया जायेगा. प्रेरक सत्र में खासकर नियमित उपस्थिति, कॉलेज के नियम-कायदे पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जायेगा. इस संबंध में पूर्णिया विवि के डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने बताया कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट सत्र 2024-28 के लिए 8 अगस्त से कक्षा प्रारंभ होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है