शौचालय निर्माण पर महिलाओं ने जताया विरोध प्रतिनिधि4 पूर्णिया नगर निगम द्वारा खीरू चौक स्थित मलियाबाड़ी की ओर जाने वाले सड़क किनारे सार्वजनिक शौचालय के निर्माण का महिलाओं ने विरोध किया और दिन भर धरना पर बैठी रही. धरना की अध्यक्षता करते हुए मलियाबाड़ी निवासी प्रियबंदा देवी ने कहा कि खीरू चौक से विभिन्न जगहों के लिए छह सड़कें निकलती हैं. उनमें मलियाबाड़ी की ओर जाने वाली सड़क पर नगर निगम शौचालय बनाने से सड़क का अतिक्रमण होगा. एक ओर खीरू चौक पर दिन भर लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं, वहीं अब शौचालय बनाने से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. इंदूबाला देवी ने धरना का संचालन करते हुए कहा कि निगम द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना स्वागत योग्य है, परंतु सड़क का अतिक्रमण कर शौचालय निर्माण करना तर्कसंगत नहीं है. सेवानिवृत्त शिक्षिका कामिनी देवी ने कहा कि शौचालय का निर्माण किसी भी स्थिति में होने नहीं दिया जायेगा. नगर निगम के रवैये के विरुद्ध महिलाओं का आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक निर्माण कार्य का स्थल बदल नहीं दिया जायेगा. पूर्व वार्ड आयुक्त अभिमन्यु कुमार मन्नू ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता अभियान, सड़कों के चौड़ीकरण, नालों के पक्कीकरण के नाम पर करोड़ों रूपये आवंटित हैं. परंतु सड़कों की चौड़ाई कम कर शौचालय निर्माण कर गंदगी फैलाने का काम किया जा रहा है. प्रमंडलीय मजदूर संघ के महामंत्री शिवशंकर सिंह, सीपीएम के जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह, मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनकर स्नेही ने महिलाओं के आंदोलन का समर्थन किया और हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. धरना पर मीना चांडक, रेणु चौबे, सुचित्रा देवी, मीरा देवी, शोभा देवी, मधु देवी, किरण देवी, सुशीला देवी, अर्चना सिन्हा, राधा रानी सिंह आदि महिलाएं मौजूद थी. फोटो:-7 पूर्णिया 10परिचय:- शौचालय निर्माण का विरोध करती महिलाएं
शौचालय नर्मिाण पर महिलाओं ने जताया विरोध
शौचालय निर्माण पर महिलाओं ने जताया विरोध प्रतिनिधि4 पूर्णिया नगर निगम द्वारा खीरू चौक स्थित मलियाबाड़ी की ओर जाने वाले सड़क किनारे सार्वजनिक शौचालय के निर्माण का महिलाओं ने विरोध किया और दिन भर धरना पर बैठी रही. धरना की अध्यक्षता करते हुए मलियाबाड़ी निवासी प्रियबंदा देवी ने कहा कि खीरू चौक से विभिन्न जगहों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement