करोड़ों की लागत से बना पंचायत भवन बदहाल

करोड़ों की लागत से बना पंचायत भवन बदहाल प्रतिनिधि4 डगरूआ प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के कोढ़ैली गांव में एक करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन की स्थिति बदहाल है. वर्ष 2012-13 में ही भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. अब तक पंचायत सरकार भवन में पंचायती राज से जुड़े किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:46 PM

करोड़ों की लागत से बना पंचायत भवन बदहाल प्रतिनिधि4 डगरूआ प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत के कोढ़ैली गांव में एक करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन की स्थिति बदहाल है. वर्ष 2012-13 में ही भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. अब तक पंचायत सरकार भवन में पंचायती राज से जुड़े किसी भी कार्यालय का संचालन प्रारंभ नहीं हुआ. भवन को ई-तकनीक से जोड़ने की सरकारी योजना महज घोषणा बन कर रह गयी है. भवन के चबूतरे पर एक ओर जहां पशु बांधने का कार्य किया जा रहा है, वहीं स्थानीय लोगों द्वारा धड़ल्ले से भवन के चारों ओर घास, फूस, जलावन आदि रख कर गंदगी फैलायी जा रही है. इतना ही नहीं लोगों द्वारा नवनिर्मित भवन के बरामदे एवं कैंपस में मल-मूत्र भी त्याग कर भवन परिसर को नारकीय बना दिया गया है. स्थानीय लोगों का मानना है कि पंचायत सरकार भवन की बदहाल स्थिति के लिए विभाग जिम्मेवार है. पिछले दो वर्ष से भवन बन कर तैयार है. लेकिन इसका उपयोग विभाग द्वारा आरंभ नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से अविलंब पंचायत सरकार भवन को चालू करवाने की मांग की है. फोटो: 7 पूर्णिया 13परिचय-पंचायत सरकार भवन

Next Article

Exit mobile version