हुजूर ! मुझे मेरी पत्नी वापस ला दीजिए

हुजूर ! मुझे मेरी पत्नी वापस ला दीजिए प्रतिनिधि4 पूर्णिया- हुजूर, मेरी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है. मैं अपनी पत्नी से आज भी बहुत प्यार करता हूं. मैं अपनी पत्नी के बिना जिंदा नहीं रह सकता हूं. प्लीज मुझे मेरी पत्नी वापस ला दीजिए. वाकया था गुरुवार को आयोजित एसपी जनता दरबार का, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:50 PM

हुजूर ! मुझे मेरी पत्नी वापस ला दीजिए प्रतिनिधि4 पूर्णिया- हुजूर, मेरी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है. मैं अपनी पत्नी से आज भी बहुत प्यार करता हूं. मैं अपनी पत्नी के बिना जिंदा नहीं रह सकता हूं. प्लीज मुझे मेरी पत्नी वापस ला दीजिए. वाकया था गुरुवार को आयोजित एसपी जनता दरबार का, जहां सहायक खजांची थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड निवासी रतन कुमार सिंह का पुत्र अंकित कुमार ने एसपी को आवेदन देकर पत्नी से मिलवा देने की गुहार लगायी. पीड़ित पति अंकित ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व फारबिसगंज दुर्गास्थान मंदिर में श्रीनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया बलुआ निवासी गुलाब चंद्र महतो की पुत्री मुन्नी के साथ हुई थी. इधर दो सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी यह कह कर मायका चली गयी कि उसकी मां बीमार है. वे उससे मिलने जा रही है. लेकिन उसके साथ ससुराल वालों ने धोखा किया है. उसके सास-ससुर ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा के संतोष मेहता से उसकी बीबी की शादी कर दी. परेशान पति ने कहा कि उसकी पत्नी द्वारा दूसरी शादी करना कानूनन अवैध है. वह अपनी पत्नी से अब भी उतना ही प्यार करता है, जितना पहले किया करता था. कहा कि उनकी पत्नी ने जो भी गलती की है, उसे माफ कर अब भी अपनाने के लिए तैयार है. पीड़ित द्वारा पत्नी की मां नरेशिया देवी, पिता गुलाब चंद्र मेहता, संतोष मेहता पर कार्रवाई कर पत्नी को वापस बुलाने की मांग की है. फोटो:- 07 पूर्णिया 18परिचय:- जनता दरबार पहुंचे पीड़ित अंकित

Next Article

Exit mobile version