शराब से होता था दोहरा नुकसान : डीएम

शराब से होता था दोहरा नुकसान : डीएम प्रतिनिधि4 पूर्णिया – विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को धमदाहा प्रखंड के मराहा टोल गांव में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर जीविका समूह की महिलाओं को संबोधित करते जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने शराबबंदी से जुङे प्रावधानों पर प्रकाश डाला. डीएम ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:59 PM

शराब से होता था दोहरा नुकसान : डीएम प्रतिनिधि4 पूर्णिया – विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को धमदाहा प्रखंड के मराहा टोल गांव में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर जीविका समूह की महिलाओं को संबोधित करते जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने शराबबंदी से जुङे प्रावधानों पर प्रकाश डाला. डीएम ने कहा कि शराब का सेवन कभी भी किसी को लाभ प्रदान नहीं कर सकता. शराब के सेवन से शारीरिक और आर्थिक दोनों नुकसान होता है. मतलब यह कि शराब का सेवन करने वाले लोग गाढी मेहनत की कमाई खर्च कर अपने सेहत का भी नुकसान कराते हैं. यही कारण है कि आम लोगों में गरीबी भी बढी है. उन्होंने कहा कि शराब के इस कुप्रभाव को देखते हुए सरकार ने शराबबंदी का निर्णय लिया है. शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए लिए कङे कानून बनाये गये हैं, जिसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है. उन्होंने इससे संबंधित शिकायत एवं जानकारी हेतु सभी से जिला नियंत्रण कक्ष के संपर्क संख्या 06454243000 पर संपर्क करने की अपील की. कहा कि यह नंबर टोल फ्री है और इस पर संपर्क करने के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा. कार्यशाला के दौरान डीएम ने सभी को आजीवन शराब नहीं पीने का शपथ दिलाया. मौके पर एसडीएम पवन कुमार मंडल, जीविका डीपीएम उमाशंकर भगत, एसडी मैनेजर ओमप्रकाश मंडल, एमएनइ प्रबंधक गोपी रमन, टीओ शिशिर कुमार, बीपीएम केके सिंह आदि मौजूद थे.फोटो – 7 पूर्णिया 24परिचय – महिलाओं को संबोधित करते डीएम

Next Article

Exit mobile version