महाचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

महाचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ कसबा. नौ दिवसीय बसंत नवरात्र सह मां महाचंडी महायज्ञ का शुभारंभ गुप्त काली मंदिर में शुक्रवार से आरंभ हुआ. कार्यक्रम का आरंभ बीडीओ लोकप्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह धमदाहा विधायक लेसी सिंह ने भी मंदिर परिसर में पहुंच कर पूजा अर्चना की. मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

महाचंडी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ कसबा. नौ दिवसीय बसंत नवरात्र सह मां महाचंडी महायज्ञ का शुभारंभ गुप्त काली मंदिर में शुक्रवार से आरंभ हुआ. कार्यक्रम का आरंभ बीडीओ लोकप्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह धमदाहा विधायक लेसी सिंह ने भी मंदिर परिसर में पहुंच कर पूजा अर्चना की. मंदिर के संस्थापक भक्त शंकर पंडित ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मंदिर में धूम धाम से माँ दुर्गों के साथ सभी देवी देवताओं की भव्य प्रतिमा स्थापित कर नवरात्र सह माँ चंडीमहायज्ञ का अनुष्ठान किया जाता रहा है. महानवमी के दिन चौल मुंडन एवं छाग की बलि प्रदान की जाती है. पूजा व्यवस्था के संचालन में राधारमण साह , मोती मिलाप , समाजसेवी बमबम साह,अवधेश कुमार, मनोज कुमार,गोपाल कुमार, बबली देवी, इन्द्र कुमार, दिपक कुमार, जगदीश महतो आदि की सक्रिय भूमिका रही. फोटो: 8 पूर्णिया 23

Next Article

Exit mobile version