तेज धूप से बढ़ी लोगों की परेशानी
तेज धूप से बढ़ी लोगों की परेशानी जलालगढ़. अप्रैल के महीने में लगातार तापमान में हो रही बढ़ोतरी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. तेज धूप की वजह से लोगों का घर से अब निकलना मुश्किल हो गया है. खासकर दिन के 10 बजते-बजते तेज धूप हो जाती है. सूर्य के बढ़ती ताप के […]
तेज धूप से बढ़ी लोगों की परेशानी जलालगढ़. अप्रैल के महीने में लगातार तापमान में हो रही बढ़ोतरी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. तेज धूप की वजह से लोगों का घर से अब निकलना मुश्किल हो गया है. खासकर दिन के 10 बजते-बजते तेज धूप हो जाती है. सूर्य के बढ़ती ताप के कारण लोग दोपहर को बाहर निकलने से डर रहें हैं. गर्मी की छुट्टी में अभी काफी दिन बांकी है. लिहाजा स्कूली बच्चों को अभी से परेशानी महसूस होने लगी है. इसके अलावा इस तेज धूप का असर खेती पर भी पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है. खासकर सब्जी की खेती करने वाले किसानों को अधिक परेशानी हो रही है. चेचक का प्रकोप पहले से ही जारी है. गर्मी का यही हाल रहा तो प्रकोप बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा गर्मी जनित अन्य बीमारियां भी अब अपना प्रभाव दिखायेगी. स्पष्ट है कि बारिश होने तक लोगों की मुश्किलें बरकरार रहेगी. धुप की तेज में लगातार वृद्धि से लू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. क्षेत्र में चेचक से लोग परेशान हैं. जानकर के अनुसार यदि सूर्यताप इसी तरह रही तो क्षेत्र में सुखार की स्थिति बन जायेगी.फोटो:- 08 पूर्णिया 04परिचय:- धूप से बचने की कोशिश में बुजुर्ग बैसा प्रतिनिधि अनुसार लगातार कई दिनों से तेज धूप के कारण प्रखंड क्षेत्र के लोग गर्मी से परेशान हैं. गर्मी से बचने के लिए दिन में लोग पेड़ – पौधे के नीचे रहना पसंद करने लगे हैं. दरअसल ग्रामीण इलाके में बिजली की आपूर्ति भी समुचित रूप से नहीं हो पा रही है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें और बढ गयी है. धूप का प्रकोप ऐसा है कि 11 बजे दिन के बाद सड़कें सुनी हो जाती है. सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम नाथ प्रसाद भगत बताते हैं कि लगातार तेज धूप के कारण छात्र- छात्राओं जाने एवं लौटने में परेशानी महसूस होने लगी है. जबकि जाहिर आलम के अनुसार तेज धूप के साथ पछुआ हवा भी चल रही है. पछुआ हवा चलने से ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल रहता है. क्योंकि आग की संभावना प्रबल रहती है.