19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को मिले क्षति का मुआवजा : आजाद

किसानों को मिले क्षति का मुआवजा : आजाद धमदाहा. गत सप्ताह आये आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से अनुमंडल क्षेत्र के किसानों को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचा है. लेकिन विडंबना यह है कि आज तक इस क्षति का आकलन भी सरकारी स्तर पर नहीं किया गया है. जाहिर है कि राज्य सरकार किसानों के प्रति […]

किसानों को मिले क्षति का मुआवजा : आजाद धमदाहा. गत सप्ताह आये आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि से अनुमंडल क्षेत्र के किसानों को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचा है. लेकिन विडंबना यह है कि आज तक इस क्षति का आकलन भी सरकारी स्तर पर नहीं किया गया है. जाहिर है कि राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीन है. इस ओलावृष्टि की घटना को आपदा ग्रसित करते हुए अविलंब किसानों को क्षति का मुआवजा उपलब्ध कराना चाहिए. उक्त बातें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर झा आजाद ने गुरूवार को मोगलिया पुरंदाहा स्थित अपने पैतृक गांव में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. श्री आजाद ने कहा कि खासकर मध्यवर्गीय किसानों को इस ओलावृष्टि की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है. यह शर्मनाक है कि राज्य सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है. पंचायत चुनाव की चर्चा करते हुए श्री आजाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी गलती करने की जरूरत नहीं है. आपका स्थानीय प्रतिनिधि ईमानदार और स्वच्छ छवि का होगा तो विकास आपके घर तक पहुंच सकता है. राज्य की महागंठबंधन सरकार को फेल करार देते हुए श्री आजाद ने कहा कि केवल विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, वास्तविकता से इसका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि ओलावृष्ट क्षति का मुआवजा नहीं मिला तो पार्टी शीघ्र ही जिलास्तर पर जन आंदोलन छेड़ेगी. इस मौके पर कपिल झा, किशोर कुमार ठाकुर, अर्जुन रमन पासवान, शिवानंद ऋषि, भीमलाल महतो, रवि चरण शर्मा, विद्यानंद यादव, सकल देव, महादेव मंडल, जनक ठाकुर, विकास मंडल आदि उपस्थित थे.फोटो:-8 पूर्णिया 1परिचय:- शंकर झा आजाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें