फुटपाथ दुकानदार संघ ने किया विधायक का स्वागत

फुटपाथ दुकानदार संघ ने किया विधायक का स्वागत पूर्णिया. नगर निगम क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदारों ने सदर विधायक विजय खेमका का शुक्रवार को नगर निगम सभागार में जोरदार स्वागत किया. दुकानदारों ने विधानसभा में फुटपाथ दुकानदारों की समस्या को उठाने के लिए श्री खेमका के प्रति आभार व्यक्त किया. उपस्थित श्री खेमका ने फुटपाथी दुकानदारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

फुटपाथ दुकानदार संघ ने किया विधायक का स्वागत पूर्णिया. नगर निगम क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदारों ने सदर विधायक विजय खेमका का शुक्रवार को नगर निगम सभागार में जोरदार स्वागत किया. दुकानदारों ने विधानसभा में फुटपाथ दुकानदारों की समस्या को उठाने के लिए श्री खेमका के प्रति आभार व्यक्त किया. उपस्थित श्री खेमका ने फुटपाथी दुकानदारों से आग्रह किया कि सड़क के चौड़ीकरण में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें, ताकि स्वच्छ एवं सुंदर शहर का निर्माण हो सके. वहीं विधायक ने नगर आयुक्त से हाट बाजार में हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाने तथा चिन्हित जगहों पर सुविधा युक्त आधुनिक वेंडिंग जोन बना कर फुटपाथी दुकानदारों को आवंटित करने का आग्रह किया. दूसरी ओर शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विधायक प्राथमिक विद्यालय कदीर हाजी टोला पहुंचे और पठन-पाठन व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई के बाबत प्रधानाध्यापक को कई सुझाव दिये. सदर विधायक ने पूर्णियां पूर्व प्रखंड के महाराजपुर कुशवाहा टोला निवासी लाला कुमार एवं नगर निगम स्थित वार्ड 32 मिया बाज़ार के पूर्व वार्ड आयुक्त मो० नजरुल के घर पहुँचकर उनके परिवार के लोगों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया. तत्पश्चात पूर्व विधायक स्वर्गीय राजकिशोर केशरी की भाभी रेखा देवी को मैक्स7 हॉस्पिटल एवं भाजपा किसान मोरचा के अध्यक्ष राजेंद्र साह से मिलने उनके घर बेलौरी पहुंचे, जो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. फोटो:- 08 पूर्णिया 05परिचय:- सदर विधायक विजय खेमका

Next Article

Exit mobile version