अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलायें छापेमारी अभियान : एसपी

अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलायें छापेमारी अभियान : एसपी पूर्णिया. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा में सभी थानाध्यक्षों को उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत आरोप पत्र एवं अपराधियों के विरूद्ध निगरानी प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही टीम गठित कर सक्रिय अपराधियों एवं शराब निर्माण तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलायें छापेमारी अभियान : एसपी पूर्णिया. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने शुक्रवार को मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा में सभी थानाध्यक्षों को उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत आरोप पत्र एवं अपराधियों के विरूद्ध निगरानी प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही टीम गठित कर सक्रिय अपराधियों एवं शराब निर्माण तथा बिक्री करने वालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने को कहा. पंचायत चुनाव को लेकर एसपी ने उपद्रवी तथा असामाजिक तत्वों की पहचान करने तथा वैसे तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं बांड डाउन की कार्रवाई का निर्देश दिया. दागियों का सत्यापन कर उनके वर्तमान गतिविधि पर नजर रखने की हिदायत दी गयी. जेल से जमानत पर संपत्ति मूलक कांड के अपराधियों की गतिविधि का सत्यापन करने को कहा गया तथा विशेष छापेमारी अभियान चलाने के भी निर्देश दिये गये. एसपी श्री तिवारी ने कहा कि कांडों के अनुसंधान, पर्यवेक्षण एवं निष्पादन हेतु अभियान चलाने की आवश्यकता है. अपराध निर्देशिका भाग 02 का अवलोकन कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने का भी उन्होंने निर्देश दिया. कहा कि पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में हो, इस बात का ख्याल रखा जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की उदासीनता बरते जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने थानाध्यक्षों को थाना क्षेत्र के सभी बैंक व पेट्रोल पंपों की निगरानी कारगर ढंग से करने का निर्देश दिया. बैठक में जिले के बायसी, बनमनखी, धमदाहा एवं सदर अनुमंडल के एसडीपीओ, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थाना तथा ओपी अध्यक्ष उपस्थित थे. फोटो:- 08 पूर्णिया 25परिचय:- बैठक में उपस्थित एसपी व अन्य

Next Article

Exit mobile version