11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटीय श्रीश्री 108 संकीर्तन आरंभ

48 घंटीय श्रीश्री 108 संकीर्तन आरंभ बायसी. प्रखंड अंतर्गत मीनापुर पंचायत के बेरिया गांव में श्री श्री 108 संकीर्तन यज्ञ आरंभ हुआ, जो लगातार 48 घंटे तक जारी रहेगा. जानकारी अनुसार संकीर्तन यज्ञ शुक्रवार को दो बजे दिन में आरंभ किया गया. यज्ञ शुरू होने से पहले ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. सभी कलश […]

48 घंटीय श्रीश्री 108 संकीर्तन आरंभ बायसी. प्रखंड अंतर्गत मीनापुर पंचायत के बेरिया गांव में श्री श्री 108 संकीर्तन यज्ञ आरंभ हुआ, जो लगातार 48 घंटे तक जारी रहेगा. जानकारी अनुसार संकीर्तन यज्ञ शुक्रवार को दो बजे दिन में आरंभ किया गया. यज्ञ शुरू होने से पहले ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. सभी कलश यात्री कतारबद्ध परमान नदी के बेरिया घाट पर जल भर कर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचे. यज्ञ स्थल को भव्य पंडाल से सजाया गया है. यज्ञ स्थल के बीच में एक हवनकुंड बनाया गया है. यज्ञ में ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राधा कृष्ण, दुर्गा जी एवं हनुमान जी समेत कुल 27 मूर्तियों की स्थापना की गयी है. गेट पर एक 15 फीट के महाकाल की मूर्ति भी स्थापित की गयी है. संकीर्तन यज्ञ के लिए पश्चिम टोला सरबजिया, बोसाक टोला बेरिया, फूलभाषा, बागडोभ एवं चौकीमोहना समेत कुल 12 पार्टियों को बुलाया गया है. यज्ञ की समाप्ति रविवार को दिन के दो बजे होगी. यज्ञ के आयोजन में राम मोहन शर्मा, इश्वर मोहन शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सोनेलाल शर्मा, विशेश्वर शर्मा, सुबोल शर्मा एवं रामदेव शर्मा आदि लगातार जुटे हुए हैं. फोटो: 8पूर्णिया 9परिचय-महाकाल की मूर्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें