गणेशपुर से नाबालिग का अपहरण
गणेशपुर से नाबालिग का अपहरण पूर्णिया. केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव से एक 15 वर्षीया नाबालिग का अपहरण कर लिया गया. अपहृत किशोरी का नाम राजकुमारी बताया जा रहा है. उसके पिता चितरंजन यादव ने थाना में आवेदन देकर पुत्री की बरामदगी का अनुरोध किया है. जानकारी अनुसार शुक्रवार की संध्या करीब 05:30 बजे […]
गणेशपुर से नाबालिग का अपहरण पूर्णिया. केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव से एक 15 वर्षीया नाबालिग का अपहरण कर लिया गया. अपहृत किशोरी का नाम राजकुमारी बताया जा रहा है. उसके पिता चितरंजन यादव ने थाना में आवेदन देकर पुत्री की बरामदगी का अनुरोध किया है. जानकारी अनुसार शुक्रवार की संध्या करीब 05:30 बजे एक बेलोरो वाहन पर सवार चार लोग चितरंजन यादव के घर पहुंचे. घर पर उसकी पुत्री राजकुमारी एवं उसका भाई पवन यादव था. चितरंजन यादव अपने पत्नी के साथ मवेशी का चारा लाने बहियार गये थे. बोलेरो पर सवार 04 व्यक्ति उसके घर में घुस कर राजकुमारी को जबरन उठा कर गाड़ी में बैठा लिया. उसके भाई के विरोध करने पर उसके साथ बुरी तरीके से मारपीट की गयी. जिससे वह बेहोश हो गयी. चितरंजन यादव जब घर लौट कर पहुंचे तो आसपास के लोग एवं बेहोश पुत्र के होश में आने के बाद घटना की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि सीताराम यादव एवं उसका पुत्र अर्जुन यादव सहित 04 लोग बोलेरो से आकर राजकुमारी को जबरन उठाकर ले गये. बताया जा रहा है कि राजकुमारी को ले जाने के क्रम में उसके हाथ-पैर भी बांध दिये गये थे. मामले को लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पिता द्वारा घटना की सूचना मिली है. प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है.