केनगर. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने केनगर प्रखंड के काझा पंचायत के बनियापट्टी गांव में एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर लगायी. शिविर में केनगर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ राज किशोर राज, चंपानगर पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ पवन कुमार एवं पशु मोबाइल यूनिट के चिकित्सक डाॅ मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. शिविर में डाॅ राज किशोर राज ने कहा कि सरकार का यह सराहनीय कदम है. जो पशु गर्भधारण नहीं करते हैं, उसका इलाज सूई और दवा द्वारा किया जा सकता है. डाॅ राज किशोर राज ने बताया कि 78 पशुपालकों के कुल 2 85 पशुओं की जांच करने के साथ ही नि:शुल्क दवा भी दी गयी. उन्होंने गौ पालकों को पशुओं को संतुलित आहार, ससमय कृमिनाशक दवा का उपयोग करने, टीकाकरण कराने पर जोर दिया. फोटो. 13 पूर्णिया 23-शिविर में पहुंचे पशुपालक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है