समारोहपूर्वक मनाया गया हिंदू नववर्ष
समारोहपूर्वक मनाया गया हिंदू नववर्ष जलालगढ़. हिंदू वर्ष प्रतिपदा नववर्ष विक्रम संवत 2073 शुक्रवार को मनाया गया. मौके पर आरआरएस की प्रभात शाखा में स्वंसेवकों ने नूतन वर्ष के आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया. सुबह दर्जनों स्वंसेवक उपस्थित होकर योगा, कबड्डी, खो खो आदि के साथ भगवा ध्वज नमस्कार एवं प्रार्थना परंपरागत ढंग […]
समारोहपूर्वक मनाया गया हिंदू नववर्ष जलालगढ़. हिंदू वर्ष प्रतिपदा नववर्ष विक्रम संवत 2073 शुक्रवार को मनाया गया. मौके पर आरआरएस की प्रभात शाखा में स्वंसेवकों ने नूतन वर्ष के आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया. सुबह दर्जनों स्वंसेवक उपस्थित होकर योगा, कबड्डी, खो खो आदि के साथ भगवा ध्वज नमस्कार एवं प्रार्थना परंपरागत ढंग से किया. वहीं बाजार के दुकानों के बाहर भगवा ध्वज लगाया गया है. इस अवसर पर जिला सह सहकार्यवाह सतीश मांडीवाल, खंडकार्यवाह ओमप्रकाश, बलराम चौधरी आदि स्वंसेवक मौजूद थे. वर्ष प्रतिपदा के आरंभ के साथ ही चैत्र नवरात्र की पूजा आरंभ हो गयी है.