चेचक से आक्रांत किशोरी की मौत

डगरूआ : थाना क्षेत्र के कोहीला पंचायत वार्ड नं तीन के उधरना गांव में चेचक से एक 13 वर्षीया किशोरी की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की बतायी जाती है. पंचायत के मुखिया बालाजी राय ने बताया कि उधरना गांव निवासी मुद्दी नादाब की पुत्री संजीदा खातून पिछले कई दिनों से चेचक बीमारी से पीड़ित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 4:04 AM

डगरूआ : थाना क्षेत्र के कोहीला पंचायत वार्ड नं तीन के उधरना गांव में चेचक से एक 13 वर्षीया किशोरी की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की बतायी जाती है. पंचायत के मुखिया बालाजी राय ने बताया कि उधरना गांव निवासी मुद्दी नादाब की पुत्री संजीदा खातून पिछले कई दिनों से चेचक बीमारी से पीड़ित थी. अचानक किशोरी की मौत गुरूवार को हो गयी. बताया कि गांव और आसपास के कई गांवों में भी हाल के दिनों में चेचक का प्रकोप बढ़ा है.

वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई गांव चेचक की चपेट में आ गया है. इस संदर्भ में बायसी विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने बताया कि चिकित्सीय सुविधा की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रखंड के लोकानी, उधरना, महथौर, डगरूआ आदि जगहों पर बड़ी तादाद में लोग चेचक रोग से ग्रसित हैं. विधायक ने कहा कि चेचक पर नियंत्रण के लिए पीएचसी प्रभारी ने कोई ठोस पहल नहीं की है. समय रहते अगर उचित टीकाकरण की व्यवस्था नहीं की गयी,

तो बड़ी आबादी इस महामारी के चपेट में आ जायेगा. उधर, इस महामारी की रोकथाम के लिए किशनगंज के सांसद मौलाना असरारूल हक काशमी ने सिविल सर्जन से दूरभाष पर बात की. उन्होंने अविलंब मेडिकल टीम को इसकी रोकथाम के लिए प्रभावित गांवों में भेजने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version