Advertisement
चेचक से एक बच्ची की मौत, दर्जनों आक्रांत
सिमरी नगर : सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के चिड़ैया ओपी स्थित दियारा-फरकिया इलाके में इन दिनों चेचक के प्रकोप से पूरे इलाके में खलबली मची हुई है. चेचक के इस भयंकर प्रकोप की वजह से शुक्रवार सुबह एक और बच्ची की मौत हो गयी. वहीं कई ऐसे भी हैं जो मौत की मुंह […]
सिमरी नगर : सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के चिड़ैया ओपी स्थित दियारा-फरकिया इलाके में इन दिनों चेचक के प्रकोप से पूरे इलाके में खलबली मची हुई है. चेचक के इस भयंकर प्रकोप की वजह से शुक्रवार सुबह एक और बच्ची की मौत हो गयी. वहीं कई ऐसे भी हैं जो मौत की मुंह पर खड़े हैं. न्यू अलानी निवासी अर्जुन निषाद की दो वर्षीया पुत्री श्रीति की शुकवार सुबह चेचक के कारण मौत हो गयी.
सही इलाज के अभाव में गयी जान : बीते कई दिनों से श्रीति को चेचक था, घरेलू उपचार और झोलाछाप डॉक्टर के भरोसे हुए इलाज की वजह से शुक्रवार सुबह श्रीति की मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिनों में चेचक की वजह से यह चौथी मौत है. इससे पूर्व बुधवार को चिड़ैया निवासी कारी चौधरी के पांच वर्षीय पुत्र सुमन कुमार, मंगलवार की रात अलानी पंचायत अंतर्गत बगुलवा टोला निवासी राजाराम सादा की पुत्री खुशबु कुमारी, भोगल चौधरी की तीन वर्षीया पुत्री जशोदा कुमारी की मौत हो गयी. इन सभी के मौत के पीछे उचित इलाज का अभाव बताया जा रहा है. वहीं बच्चों की असमय हुई मौत से पूरे इलाके में मातम का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement