संवेदक के घर से नकदी समेत 8.50 लाख की चोरी
पूर्णिया : एक बार फिर जिला मुख्यालय में चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बनाया. सहायक खजांची थाना क्षेत्र के आनंदपुरी स्थित एक संवेदक के घर जेवर व नकदी सहित लगभग 8.50 लाख की चोरी हुई. घटना गुरुवार की देर रात की है. चोरी की घटना उस समय घटी, जब गृहस्वामी सुनील सूर्यवंशी परिवार […]
पूर्णिया : एक बार फिर जिला मुख्यालय में चोरों ने बंद घर को अपना निशाना बनाया. सहायक खजांची थाना क्षेत्र के आनंदपुरी स्थित एक संवेदक के घर जेवर व नकदी सहित लगभग 8.50 लाख की चोरी हुई. घटना गुरुवार की देर रात की है. चोरी की घटना उस समय घटी, जब गृहस्वामी सुनील सूर्यवंशी परिवार के साथ रामनवमी पूजा को लेकर अपने गांव बेगूसराय गये थे. पड़ोसियों ने शु्क्रवार की अहले सुबह घटना की सूचना गृहस्वामी को फोन पर दी.
बाउंड्रीवाल के सहारे किया प्रवेश : सुनील ने बताया कि उनके एवं बड़े भाई की पत्नी का जेवर दो कमरों की अलमीरा में बंद था. चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर कमरों के दरवाजे का भी लॉक तोड़ा और अलमीरा का लॉक औजार की मदद से तोड़ दिया. दोनों अलमीरा से करीब 23 भरी सोने का जेवर व चांदी के 50 सिक्के चोरों के हाथ लगे. बताया कि उसके अलमीरा में रखा 20 हजार रूपया नगद भी गायब है. चोर पीछे के बाउंड्रीवाल के सहारे अंदर प्रवेश किया. चोरों को कीमती सामान की तलाशी थी, परंतु सोने-चांदी के जेवर व नकदी के अलावा अन्य सामान को वहीं छोड़ दिया.
बुधवार की दोपहर निकले थे घर : गृहस्वामी सुनील ने बताया कि रामनवमी पर्व को लेकर बुधवार की दोपहर में वे परिवार के साथ बेगूसराय के लिए निकले थे. उनके बड़े भाई पटना से बेगूसराय पहुंचे थे. बड़े भाई का अधिकांश सामान आनंदपुरी के घर में रहता है. वे पटना में रक्षा विभाग में नौकरी करते हैं. घटना की सूचना पीड़ित गृहस्वामी द्वारा थाना में दी गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.