13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम के जयघोष से शोभायात्रा का समापन

पूर्णिया : रामनवमी शोभा यात्रा जय श्रीराम के जयघोष के साथ शनिवार को संपन्न हुई. शहर के सड़कों पर चल रहे हजारों राम भक्त अपने-अपने हाथों में लाल, गेरूआ रंग के पताखे लिए हुए थे. सैकड़ों युवक तलवार एवं लाठी के साथ शोभा यात्रा में शामिल थे. यात्रा के दौरान भक्तिगीत बजते रहे. राम-लक्ष्मण, सीता-हनुमान, […]

पूर्णिया : रामनवमी शोभा यात्रा जय श्रीराम के जयघोष के साथ शनिवार को संपन्न हुई. शहर के सड़कों पर चल रहे हजारों राम भक्त अपने-अपने हाथों में लाल, गेरूआ रंग के पताखे लिए हुए थे. सैकड़ों युवक तलवार एवं लाठी के साथ शोभा यात्रा में शामिल थे. यात्रा के दौरान भक्तिगीत बजते रहे.

राम-लक्ष्मण, सीता-हनुमान, शिव-पार्वती, गणेश व कार्तिक, राधा-कृष्ण, काली और बाल हनुमान बने कलाकार शोभा यात्रा का केंद्र बिंदु थे. देवी-देवता बने कलाकारों की मंडली देवघर से बुलायी गयी थी. लाल वस्त्र धारण किये युवाओं की टोली ने यात्रा के दौरान जगह-जगह रूक कर नृत्य किये. बाइक और घोड़े पर सवार युवक शोभा यात्रा के आगे-आगे चल रहे थे. राम भक्तों द्वारा टमटम की सवारी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.

मधुबनी दुर्गा मंदिर से शुरू हुई यात्रा : शोभा यात्रा शनिवार के 02:30 बजे दिन में मधुबनी दुर्गा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मधुबनी बाजार पहुंचा. जहां कुछ देर रूकने के बाद शास्त्रीनगर होते हुए सिपाही टोला, डॉलर हाउस चौक, नगर निगम चौक, आरएनसाह चौक, भट्ठा बाजार होते हुए लखन चौक, रजनी चौक, खजांची से लाइन बाजार चौक पहुंचा.
पुन: वहां से खुश्कीबाग से सिटी कालीबाड़ी घाट पहुंच कर यात्रा समाप्त हुई. इस दौरान डॉलर हाउस चौक, नगर निगम चौक, खजांची झंडा चौक, खुश्कीबाग आदि जगहों पर स्थानीय लोगों द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पेयजल और शरबत पिलायी गयी.
संवेदनशील जगहों पर तैनात थी पुलिस : शोभा यात्रा में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, प्रशिक्षु डीएसपी निशित प्रिया, केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, सहायक खजांची थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के अलावा सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज सदल-बल राम भक्तों के साथ-साथ चलते रहे.
लाइन बाजार स्थित संवेदनशील स्थलों के सामने जिला नियंत्रण कक्ष के जवान व स्थानीय थाना की पुलिस तैनात नजर आयी. शोभा यात्रा में सदर विधायक विजय खेमका व बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि सहित जिलास्तर के दर्जनों भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें