लंच आवर में लगता है ज्यादा जाम

पूर्णिया: गिरिजा चौक स्थित राजेंद्र बाल उद्यान के समीप बन रहे नवनिर्मित कलवर्ट से गिरिजा चौक से फोर्ड कंपनी चौक तक पिछले एक सप्ताह से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. खासकर दोपहर दो से चार बजे तक जब ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी का लंच आवर होता है, उस समय यह जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 2:06 AM

पूर्णिया: गिरिजा चौक स्थित राजेंद्र बाल उद्यान के समीप बन रहे नवनिर्मित कलवर्ट से गिरिजा चौक से फोर्ड कंपनी चौक तक पिछले एक सप्ताह से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. खासकर दोपहर दो से चार बजे तक जब ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी का लंच आवर होता है, उस समय यह जाम विकराल रूप धारण कर लेता है. कलवर्ट के पास वनवे रूट होने के कारण आरएन साह चौक से गिरिजा चौक तरफ आने वाले बड़े वाहन फोर्ड कंपनी चौक होकर आते हैं. वहीं गिरिजा चौक से आरएन साह चौक तरह जाने वाले वाहन भी फोर्ड कंपनी चौक होकर ही जाते हैं. ऐसे में गिरिजा चौक से फोर्ड कंपनी चौक तक जाम की समस्या बनी रहती है. फोर्ड कंपनी चौक पर दोनों तरफ के वाहन एक-दूसरे से साइड के इंतजार में घंटों आमने-सामने डटे रहते है.

दो-चार के बीच ज्यादा जाम : गिरिजा चौक पर 2-4 बजे के बीच ट्रैफिक पुलिस का लंच आवर होने के कारण उस समय जाम की समस्या ज्यादा विकराल होती है. हालांकि उस समय ट्रैफिक पोस्ट पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य पुलिस के जमान तैनात रहते हैं लेकिन इस जाम से छुटकारा दिलाना उनके वश से बाहर की बात होती है.

सड़कों पर ज्यादा भीड़-भाड़ : दोपहर दो बजे के आसपास अधिकांश स्कूलों में छुट्टी होने के कारण स्कूली बच्चों से लदे रिक्शा और वाहनों की ज्यादा भीड़ रहती है. वहीं इस मार्ग का एनएच 107 से जुड़ाव के कारण भी इस पर हमेशा बड़ी मालवाहक और यात्री गाड़ियों का दबाव बना रहता है.

Next Article

Exit mobile version