बिजली विभाग ने शुरू की ऑन द स्पॉट बीलिंग

सोमवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने विवेकानंद कॉलोनी पहुंच कर ऑन द स्पॉट बीलिंग का जायजा लिया पूर्णिया : शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की बेहतर सुविधा के लिए अब ऑन द स्पॉट बीलिंग प्रणाली शुरू की गयी है. सोमवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने विवेकानंद कॉलोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 1:44 AM

सोमवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने विवेकानंद कॉलोनी पहुंच कर ऑन द स्पॉट बीलिंग का जायजा लिया

पूर्णिया : शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की बेहतर सुविधा के लिए अब ऑन द स्पॉट बीलिंग प्रणाली शुरू की गयी है. सोमवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने विवेकानंद कॉलोनी पहुंच कर ऑन द स्पॉट बिलिंग का जायजा लिया. उनके साथ सहायक अभियंता चंदन कुमार एवं कनीय अभियंता अनंत कुमार तथा एक मीटर रीडिंग कर्मी शामिल थे. विवेकानंद कॉलोनी स्थित उपभोक्ता चंदा भट्टाचार्य, राजेंद्र प्रसाद दूबे एवं एससी वर्मन के घर के मीटर का ऑन द स्पॉट बिलिंग कर उन्हें उनके भुगतान की रकम बतायी गयी.
कैसे होता है बिलिंग
कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने बताया कि ऑन द स्पॉट बिलिंग प्रणाली केंद्र सरकार की आरएपी व डीआरपी योजना है, जिसे राज्य के जिलों में शुरू किया गया है. इसमें एक एनड्रायड मोबाइल और एक ब्लुटूथ प्रिंटर रहता है. मोबाइल के टेप का एक एप्लीकेशन है, जिसमें प्रीमाइसेस में जाकर उपभोक्ता के मीटर रीडिंग का फोटो लिया जाता है.
मोबाइल में लिए गये रीडिंग व मीटर का डिटेल डाल कर ओके भरने के बाद ब्लूटूथ प्रिंटर मशीन से बिल का डिटेल प्रिंट होकर निकल जाता है. निर्गत बिल का भुगतान उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के काउंटर पर जमा करना है. इस व्यवस्था में उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर भी मैसेज प्राप्त हो जायेगा.
वर्तमान में पांच मीटर रीडर कार्यरत
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पूर्व की व्यवस्था में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती थी. मीटर रीडिंग के बाद कार्यालय में बिलिंग की प्रक्रिया शुरू होती थी और बिल निर्गत होने में एक माह का समय लग जाता था. बताया कि वर्तमान में ऑन द स्पॉट बिलिंग हेतु 05 मीटर रीडर को लगाया गया है. अब तक 1400 उपभोक्ताओं का बिलिंग हो गया है.
अप्रैल माह में 05 हजार उपभोक्ताओं के बिलिंग का लक्ष्य दिया गया है. बताया कि शहरी क्षेत्र में 35 हजार उपभोक्ता है. इसके लिए मई माह से 30 मीटर रीडर और लगाया जा रहा है. प्रत्येक मीटर रीडर को एक माह में 05 हजार उपभोक्ताओं के बिलिंग का लक्ष्य दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु नयी तकनीक है. उपभोक्ताओं को इसके लिए मीटर रीडर को सहयोग करने की आवश्यकता है. बताया कि सभी मीटर रीडर को विभाग द्वारा पहचान पत्र निर्गत किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version