गरीबों को सम्मान दिलाना व पलायन पर रोक लक्ष्य : मंजू

मतदाताओं से हुईं रूबरू, अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की बायसी : जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 33 के उम्मीदवार मंजू देवी ने बुधवार को मल्हरिया, चौनी, हटगाछी, ग्वालगांव, माला, मवैया, बजरडीह, ताराबाड़ी, रहुआ, भूतहा, गांधर व मालोपाड़ा सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर मतदाताओं से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 5:54 AM

मतदाताओं से हुईं रूबरू, अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की

बायसी : जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 33 के उम्मीदवार मंजू देवी ने बुधवार को मल्हरिया, चौनी, हटगाछी, ग्वालगांव, माला, मवैया, बजरडीह, ताराबाड़ी, रहुआ, भूतहा, गांधर व मालोपाड़ा सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर मतदाताओं से रूबरू हुई. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. कहा आपने सबों को मौका दिया है, अब तक के चुने हुए प्रतिनिधियों ने कितना कुछ आपके लिए किया है, यह जगजाहिर है,
एक बार हमें भी मौका दें तो चहुंमुखी विकास की हरसंभव कोशिश की जायेगी. उम्मीदवार मंजू देवी ने कहा कि गरीबों को सम्मान देना और युवाओं का जो रोजगार के लिए पलायन हो रहा है उस पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी. कहा कि यह चिंता की बात है कि मनरेगा के बावजूद लोगों का पलायान जारी है और कई परिवार ऐसे हैं, जिन्हें भूखे सोना पड़ता है. कहा कि जो बीपीएल हैं उन्हें कार्ड नहीं है. बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, यह कैसा विकास है. उन्होंने लोगों से जात-पात से ऊपर उठ कर मतदान की अपील की. कहा कि उनके पति अरुण जायसवाल हमेशा समाजसेवा से जुड़े रहे हैं. उन्होंने एक बार मौका देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version