साजिश के तहत फंसाया गया कई मामलों में : देव

पूर्णिया : नीतीश सरकार की ओर से राज्य में पूर्ण शराबबंदी का फैसला ऐतिहासिक है. सरकार के इस फैसले से जहां बिहार का सर्वांगीण विकास होगा, वहीं शराब की वजह से होनेवाले अपराध में भी कमी आयेगी. यह बातें बाहुबली पप्पू देव ने बुधवार को पेशी के दौरान पूर्णिया कोर्ट परिसर में संवाददाताओं से बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 5:55 AM

पूर्णिया : नीतीश सरकार की ओर से राज्य में पूर्ण शराबबंदी का फैसला ऐतिहासिक है. सरकार के इस फैसले से जहां बिहार का सर्वांगीण विकास होगा, वहीं शराब की वजह से होनेवाले अपराध में भी कमी आयेगी. यह बातें बाहुबली पप्पू देव ने बुधवार को पेशी के दौरान पूर्णिया कोर्ट परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि शराब मुक्त बिहार से गरीब लोगों के लाखों परिवार को बेहतर जिंदगी शुरू करने का अवसर मिला है. कहा कि जेल से बाहर आने के बाद राजनीति में आयेंगे. एक सवाल के जवाब में श्री देव ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत कई मामलों में फंसाया गया है.

सभी मामले न्यायालय में चल रहे हैं. कई मामलों में उन्हें न्यायालय की ओर से बेदाग पाया गया है. उन्होंने कहा कि हत्या, लूट व अपहरण मामलों में उनकी संलिप्तता नहीं रही. अपराध किसी अन्य ने किया और उन्हें अभियुक्त बना दिया गया. सनद रहे कि पप्पू देव पर हत्या, लूट व अपहरण जैसे तीन दर्जन से अधिक संगीन मामले न्यायालय में लंबित हैं.

वर्ष 2000 से 2003 तक पप्पू देव बिहार के चंद बाहुबलियों में शामिल रहे थे. नेपाल के करोड़पति व्यवसायी तुलसी अग्रवाल के अपहरण को लेकर वे नेपाल जेल में लगभग 10 वर्ष बंद रहे थे. दो वर्ष पूर्व वे जेल से रिहा होने के बाद बिहार पुलिस ने उन्हें इंडो-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार कर सहरसा जेल भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version