बाइकर्स ने महिला का चेन छीना
बाइक सवार युवक झपट्टा मार कर महिला के गले से चेन छीन कर खीरू चौक की ओर भाग निकला पूर्णिया : बाइक पर सवार दो युवक ने एक महिला का झपट्टा मार कर चेन छीन कर फरार हो गया. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नवरतन मुहल्ले में रविवार की दोपहर को हुई. पीड़ित महिला […]
बाइक सवार युवक झपट्टा मार कर महिला के गले से चेन छीन कर खीरू चौक की ओर भाग निकला
पूर्णिया : बाइक पर सवार दो युवक ने एक महिला का झपट्टा मार कर चेन छीन कर फरार हो गया. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नवरतन मुहल्ले में रविवार की दोपहर को हुई. पीड़ित महिला मीना देवी नवरतन में रहती है. उनके पति अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी घर से निकल कर मुहल्ले में ही जा रही थी. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आगे बढ़कर वापस घूम गया और अचानक उसके सामने बाइक रोक दिया.
पीछे बैठा युवक झपट्टा मार कर उसकी पत्नी के गले का चेन छीन कर खीरू चौक की ओर भाग निकला. बताया कि छीना गया सोने का चेन डेढ़ भरी का था. श्री शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल फोन पर सहायक खजांची थानाध्यक्ष को दी गयी. गश्ती पुलिस घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया. पता चला कि निकट के एक घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसमें घटनाक्रम का दृश्य कैमरा में कैद हो चुका है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अनुसंधान आरंभ कर दिया है.
चेन छिनतई में बाइक सवार महिला घायल
बाइक सवार महिला का पीछा कर एक बाइक पर सवार दो युवक ने दिन दहाड़े झपट्टा मार कर चेन छीन लिया. चेन छीनने के क्रम में महिला बाइक से सड़क पर सिर के बल गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का नाम सुनीता साहू बताया जा रहा है. सुनीता के पति प्रदीप कुमार गुप्ता बाइक चला रहे थे. घटना फोर्ड कंपनी के निकट सोमवार की दोपहर की है. महिला के बाइक से गिरते ही वहीं लोगों की भीड़ लग गयी.
स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज हेतु एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया. बताया जा रहा है कि उक्त महिला सरकारी कर्मी है. हालांकि केहाट थाना पुलिस ने चेन छीनने की घटना के जानकारी से इनकार किया है.