पूर्णिया : लाइन बाजार स्थित लेप्रो स्पोकिक सर्जन डा तनवीर आलम के क्लिनिक पर एक मरीज के परिजनों ने बुधवार को हंगामा किया. मरीज के परिजन डॉक्टर पर मरीज की चिकित्सा में कोताही बरतने का आरोप लगा रहे थे. इससे पूर्व मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे डा केके सिंह के नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया था. जहां मरीज का डायलिसिस किया जा रहा है. मरीज फिलहाल खतरे से बाहर नहीं है. हंगामे की सूचना पाकर सहायक खजांची पुलिस और दंगा नियंत्रण वाहन नर्सिंग होम पर पहुंचा. पुलिस के हस्तक्षेप से मामला तत्काल शांत हो गया.
मरीज की हालत बिगड़ी, परिजनों का हंगामा
पूर्णिया : लाइन बाजार स्थित लेप्रो स्पोकिक सर्जन डा तनवीर आलम के क्लिनिक पर एक मरीज के परिजनों ने बुधवार को हंगामा किया. मरीज के परिजन डॉक्टर पर मरीज की चिकित्सा में कोताही बरतने का आरोप लगा रहे थे. इससे पूर्व मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे डा केके सिंह के नर्सिंग होम में रेफर […]
श्रीनगर प्रखंड के कदगामा रामपुर निवासी मो तस्लीमुद्दीन ने बताया कि उसकी बहन अफसाना खातून(30 वर्ष) के बच्चेदानी का ऑपरेशन 21 अप्रैल की शाम डा तनवीर आलम द्वारा किया गया. ऑपरेशन से पहले तमाम जांच करायी गयी थी और डॉक्टर ने मरीज को ऑपरेशन के लायक पाया था. लेकिन ऑपरेशन के अगले दिन से ही अफसाना की हालत बिगड़ने लगी और उसके शरीर में सूजन आ गया. उसके बाद डा आलम ने अफसाना को 23 अप्रैल को डा केके सिंह के यहां रेफर कर दिया, जहां वह इलाजरत है. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से ही उसकी जान खतरे में है. डा केके सिंह ने बताया कि मरीज का किडनी शट डाउन हो गया है. इसलिए डायलिसिस किया जा रहा है. लेकिन बेहतर इलाज के लिए मरीज को रेफर किये जाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है