जाम की समस्या से मिले निजात : विजय खेमका

शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रोज जाम से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहता है पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 1:19 AM

शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रोज जाम से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहता है

पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहे यथा गुलाबबाग, जीरोमाइल, सनौलीचैक, कटिहार मोड़, लाइन बाजार, रामबाग चैराहा,
खीरू चौक, लखन चौक, रजनी चैक, मधुबनी बाजार पर जाम से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहता है. मरीज, छात्र-छात्राओं, यात्री, कर्मचारियों व सभी तबके के लोगों को दैनिक कार्य में जाम की वजह से परेशानी होती है. कहा है कि गुलाबबाग में नयी ट्रैफिक व्यवस्था (नो-इन्ट्री) लागू करने से गुलाबबाग जीरोमाईल से रेलवे ओभरब्रिज तक आमजन प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने जनहित में शहर की जाम से निजात दिलाने हेतु सभी चौक-चैराहे पर पुलिसबल तैनात करने की मांग करते हुए नई नो-इन्ट्री व्यवस्था से व्यवसायिक नगरी गुलाबबाग को मुक्त रखने की मांग किया है. विधायक ने कहा कि जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. लिहाजा इसके समाधान के लिए ठोस पहल की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version