अनियमित आपूर्ति से बढ़ रहा आक्रोश

पूर्णिया : कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदू सिन्हा ने ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति को ले शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता से मिल वस्तुस्थिति से अवगत कराया. कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. श्रीमती सिन्हा ने कहा है कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा, दिवानगंज, वियारपुर, मंझैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 8:18 AM
पूर्णिया : कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदू सिन्हा ने ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति को ले शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता से मिल वस्तुस्थिति से अवगत कराया. कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. श्रीमती सिन्हा ने कहा है कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा, दिवानगंज, वियारपुर, मंझैली आदि में बमुश्किल एक घंटे बिजली रह रही है. सनौली फीडर में आपूर्ति अक्सर बाधित रहती है. अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो व्यावसायिक संस्थान बंद कराया जायेगा और बिल वसूली पर भी रोक लगायी जायेगी.
तीन को पैदल मार्च : कसबा में अनियमित बिजली आपूर्ति कों ले कर मजदूर क्रांति संघ आगामी तीन मई को पैदल मार्च निकालेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए बमबम साह ने बताया कि कसबा में मुश्किल से 24 घंटे में सात घंटे से कम बिजली आपूर्ति की जाती है.
पूर्णिया ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की मांग होती रही है, पर ऐसा नहीं हो रहा है. इसलिए मजदूर क्रांति संघ के बैनर तले तीन मई को कसबा नेहरु चौक से लेकर पावर सव स्टेशन तक पैदल मार्च निकाला जायेगा. इस आशय की एक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया गया.बैठक में पप्पू चौरसिया,मो हातिम,अमित कुमार,अप्पू साह ,भोला सिंह,प्रकाश कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version