भवानीपुर से गायब हुआ छात्र परिजन जता रहे हत्या की आशंका
भवानीपुर : भवानीपुर से गायब छात्र का अपहरण कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. भवानीपुर बाजार से पिछले 30 अप्रैल से गायब छात्र साजन कुमार का बैग भागलपुर पुलिस ने बरामद किया है. बरामद बैग से गायब छात्र साजन कुमार का एटीएम, वोटर आईकार्ड,पर्स,1050 रुपया नगद और अन्य सामान मिला है. गायब छात्र […]
भवानीपुर : भवानीपुर से गायब छात्र का अपहरण कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. भवानीपुर बाजार से पिछले 30 अप्रैल से गायब छात्र साजन कुमार का बैग भागलपुर पुलिस ने बरामद किया है. बरामद बैग से गायब छात्र साजन कुमार का एटीएम, वोटर आईकार्ड,पर्स,1050 रुपया नगद और अन्य सामान मिला है.
गायब छात्र के सामान बरामदगी के बाद उसके परिवार में हत्या कर दिए जाने की आशंका बनी हुई है. इस संबंध में साजन के पिता महेंद्र भगत नें भवानीपुर थाना में अपने पुत्र की अपहरण बाद साजिश के तहत हत्या कर दिये जाने की आशंका जताते हुए आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके पुत्र का भवानीपुर बाजार निवासी सुशील भगत की पुत्री श्यामली कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसे लेकर उसके घर में किरायेदार के रूप में रह रहे एक अन्य युवक विक्की भगत से उसका अक्सर विवाद रहता था. कहा कि विक्की भगत का भी श्यामली के घर आना जाना लगा रहता था.
इस वजह से साजन कुमार का विक्की भगत से कई बार झगड़ा भी हुआ था. विक्की भगत ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी था. 30 अप्रैल को साजन घर में किसी को कुछ बताये बगैर निकल गया था. देर संध्या तक जब वह वापस नहीं आया तो उसके दोस्तों से पता चला की वह अपनी प्रेमिका को छोड़ने रांची चला गया है.
बताया जा रहा है कि साजन की कथित प्रेमिका श्यामली कुमारी रांची में रहकर पढ़ाई करती है. वह साजन कुमार के गायब होने के दिन भवानीपुर से रांची के लिए निकली थी. 01 मई को साजन के मोबाइल पर उसकी मां की बात हुई थी जिसमें उसने कहा था कि वह कल अपने घर आ जायेगा. परन्तु सोमवार को बिक्रमशिला पुल से भागलपुर पुलिस नें उसका बैग बरामद किया है. बैग बरामद किये जाने के बाद से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है. इस सम्बन्ध में भवानीपुर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार अमर नें बताया कि गायब छात्र के पिता के दिये गये आवेदन के आधार पर यह प्रतीत हो रहा है कि मामला त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग का है| उन्होंने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.