शहर में फैल रहा काला धंधा

पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मंगलवार को विश्व मजदूर दिवस पर सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य डा राजेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य श्री कुमार ने मजदूरों के जीवनचर्या तथा संघर्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला. कहा कि पूर्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 4:44 AM

पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से मंगलवार को विश्व मजदूर दिवस पर सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य डा राजेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य श्री कुमार ने मजदूरों के जीवनचर्या तथा संघर्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला. कहा कि पूर्व में मजदूरों से 15 से 16 घंटे कार्य लिया जाता था, लेकिन अब कानून के अंतर्गत मजदूरों से 08 घंटे से अधिक कार्य नहीं लिया जा सकता है.

साथ ही कार्य के बदले उचित मजदूरी का भुगतान भी किया जाना तय है. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा पंकज कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं से कृषि कार्य एवं महाविद्यालय में कार्यरत मजदूरों के साथ सामंजस्य बना कर कार्य कराने की अपील की. वही डा पारसनाथ ने भी अपने विचार रखे. आयोजन में डा अनिल कुमार, डा रवि केसरी, प्रो कामिनी कुमारी व प्रो उदय कुमार का सराहनीय सहयोग रहा. मौके पर अंकित कुमार, रूचि भारती, अनु कुमारी, चंद्रदेव मुर्मू सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version