दो शादी से परेशान पति का विवाद थाना में सुलझा
पूर्णिया : दो शादी से परेशान पति के पुराने विवाद को थानेदार ने मिनटों में सुलझा दिया और पति-पत्नी राजी-खुशी घर चले गये. वाकया था मरंगा थाना का, जहां के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पति को पहली पत्नी के भरण-पोषण के लिए चार हजार रुपये प्रतिमाह देने का करारनामा बनवाया. मरंगा थाना क्षेत्र के रामनगर […]
पूर्णिया : दो शादी से परेशान पति के पुराने विवाद को थानेदार ने मिनटों में सुलझा दिया और पति-पत्नी राजी-खुशी घर चले गये. वाकया था मरंगा थाना का, जहां के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पति को पहली पत्नी के भरण-पोषण के लिए चार हजार रुपये प्रतिमाह देने का करारनामा बनवाया. मरंगा थाना क्षेत्र के रामनगर का मनोज कुमार ने 15 वर्ष पूर्व भागलपुर में सुजाता देवी से शादी की. उसे तीन बच्चे भी हुए.
परंतु पति सुजाता के व्यवहार से परेशान था. उसका आरोप था कि उसकी पत्नी माता-पिता का देखभाल नहीं करती. लाचार होकर उसने 09 वर्ष पूर्व विराटनगर(नेपाल) में उमा देवी से शादी कर वहीं रहने लगा. पहली पत्नी को अब अधिक परेशानी होने लगी. उसने पति पर खर्चा नहीं देने का आरोप लगाया.
वहीं दूसरी पत्नी उमा ने कहा कि वह भी समय-समय पर सुजाता देवी को घर खर्च के लिए रुपये भेजती रहती है. थानाध्यक्ष ने मामले को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया कि पति के दूसरी शादी के नौ वर्ष बाद पहली पत्नी थाना में शिकायत करने पहुंची. उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर पति को प्रतिमाह चार हजार रुपये खर्च देने के लिए राजी करा लिया.