पुत्री की बरामदगी के लिए डीआइजी से गुहार

पूर्णिया : 25 मार्च से अपहृत पुत्री सावित्री देवी की बरामदगी हेतु केहाट थाना क्षेत्र स्थित मुर्गी फार्म रोड की लीला देवी जमादारनी ने जनता दरबार में डीआइजी से बरामदगी की गुहार लगायी है. मामले को लेकर सिपाही टोला के आशिक रब्बानी एवं उसकी पत्नी मुन्नी बेगम को पुत्री के अपहरण का आरोपी बनाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 8:55 AM
पूर्णिया : 25 मार्च से अपहृत पुत्री सावित्री देवी की बरामदगी हेतु केहाट थाना क्षेत्र स्थित मुर्गी फार्म रोड की लीला देवी जमादारनी ने जनता दरबार में डीआइजी से बरामदगी की गुहार लगायी है. मामले को लेकर सिपाही टोला के आशिक रब्बानी एवं उसकी पत्नी मुन्नी बेगम को पुत्री के अपहरण का आरोपी बनाया गया है. इससे पूर्व लीला देवी के नातीन खुशबू कुमारी(13 वर्ष) के अपहरण को लेकर आशिक रब्बानी का पुत्र साहिल मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कहा गया है कि साहिल मियां का बड़ा भाई मिक्की मियां न्यायालय के सेशन केस संख्या 49/14 में उक्त दोनों नामजद अभियुक्त ने उसकी पुत्री का अपहरण कर हत्या के उद्देश्य से किसी गुप्त स्थान पर रखा है. आवेदिका लीला देवी ने उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुत्री के बरामदगी की गुहार लगायी है.
प्रोन्नति हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने मांगा आवेदन : पूर्णिया. मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा स्नातक (कला एवं विज्ञान) पद पर प्रोन्नति देने हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रतीश चंद्र झा द्वारा विहित प्रपत्र में आवेदन की मांग की गयी है. यह जानकारी प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय प्रधान सचिव शंभु नाथ मिश्रा एवं जिला प्रधान सचिव सत्येंद्र कुमार सुमन ने दी.
नेताद्वय ने बताया कि उपरोक्त दोनों पदों की वरीयता सूची के निर्माण हेतु अहर्ता रखने वाले शिक्षकों से शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र तथा सेवापुस्तिका की छायाप्रति, स्वच्छता व चरित्र प्रमाणपत्र और अन्य कागजात की अभिप्रमाणित प्रति सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के यहां 25 मई तक जमा करायेंगे. इस प्रकार प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू होने से जिले के शिक्षकों में आशा की किरण जगी है.

Next Article

Exit mobile version