सड़क हादसों में छह घायल

सभी हादसों के वाहन पुिलस ने िकये जब्त घायलों को उपचार के लिए भेजा अस्पताल एक सदर अस्पताल रेफर कसबा : प्रखंड कार्यालय से उत्तर सड़क पर एक ऑटो तथा मैजिक की टक्कर में सोमवार को छह लोग घायल हो गये. घायलों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं. घायलों में चंदन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 3:05 AM

सभी हादसों के वाहन पुिलस ने िकये जब्त

घायलों को उपचार के लिए भेजा अस्पताल
एक सदर अस्पताल रेफर
कसबा : प्रखंड कार्यालय से उत्तर सड़क पर एक ऑटो तथा मैजिक की टक्कर में सोमवार को छह लोग घायल हो गये. घायलों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं. घायलों में चंदन कुमार (35 वर्ष) की पत्नी पूजा देवी (30 वर्ष), बेटा नीतीश कुमार (8 वर्ष) एवं बेटी साधना कुमारी (6 वर्ष) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार चंदन कुमार मझेली गांव से अपने छोटे भाई की शादी की बात कर अपने गांव घोड़दौड़ पंचायत के वार्ड नं 8 लौट रहे थे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों वाहन को जब्त कर लिया और घायलों को अस्पताल भिजवाया.
वहीं दूसरी घटना में प्रखंड की लखना पंचायत के डुमरी गांव निवासी मो आजम बाइक से पत्नी रोजी को डॉक्टर को दिखाने के लिए कसबा जा रहे थे. इसी दौरान गांधी नगर गांव में पीछे से आ रही एक पिकअप वैन ने उसे जोरदार धक्का मार दिया. घायल मो आजम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर रहने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वहीं तीसरी घटना भी कसबा कॉलेज चौक के निकट घटित हुई. तारानगर गांव निवासी कमल किशोर यादव की 7 वर्षीया पुत्री छोटी कुमारी सड़क पार करने के क्रम में एक बाइक की चपेट में आ गयी. घायल छोटी को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. छोटी आदर्श मध्य विद्यालय कसबा में कक्षा दो की छात्रा है. हादसा तब हुआ, जब वह स्कूल से लौट कर घर जा रही थी. बाइक सवार भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version