2.5 किलो गांजा के साथ दो तस्कर धराये
बंगाल के रास्ते बायसी आने के क्रम में हुई गिरफ्तारी बाइक की डिक्की में मिला गांजा बाइक से गांजा लाकर पूर्णिया में बेचने का काम करता था पूर्णिया : 2.5 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को बायसी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में बायसी थाना क्षेत्र के हिजला गांव का […]
बंगाल के रास्ते बायसी आने के क्रम में हुई गिरफ्तारी
बाइक की डिक्की में मिला गांजा
बाइक से गांजा लाकर पूर्णिया में बेचने का काम करता था
पूर्णिया : 2.5 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को बायसी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में बायसी थाना क्षेत्र के हिजला गांव का सुरेश कुमार राम एवं रवि कुमार है. संवाददाताओं को जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दालकोला के रास्ते बायसी थाना के हिजला गांव के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति को रोका गया. पुलिस बलों को देख तीनों व्यक्ति बाइक छोड़ कर भागने लगे.
पुलिस ने खदेड़ कर उक्त दोनों तस्कर को पकड़ लिया. जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया. बाइक की तलाशी के क्रम में डिक्की से 2.5 किलो गांजा बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि तस्करों से पूछताछ के क्रम में बताया कि बंगाल से छोटे-छोटे मात्रा में गांजा लाकर पूर्णिया जिला में बेचा जाता रहा है. बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध बायसी थाना कांड संख्या 59/16 के तहत धारा 20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज की गयी है. गिरफ्तारी अभियान में बायसी थानाध्यक्ष टीपी सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र मंडल एवं सशस्त्र बल शामिल थे.