आरोप. परिवहन कर्मचारी संघ ने दी अनिश्चित हड़ताल की चेतावनी, कहा
Advertisement
परेशान कर रहा है उत्पाद विभाग
आरोप. परिवहन कर्मचारी संघ ने दी अनिश्चित हड़ताल की चेतावनी, कहा बस में शराब की बोतल बरामदगी पर निर्दोष बस चालक, कंडक्टर व खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उत्पाद विभाग के गैरकानूनी रवैये से सभी परिवहन कर्मचारी पीड़ित हैं. बस यात्री अपने बैग में शराब लेकर यात्रा करते हैं तो इसमें […]
बस में शराब की बोतल बरामदगी पर निर्दोष बस चालक, कंडक्टर व खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उत्पाद विभाग के गैरकानूनी रवैये से सभी परिवहन कर्मचारी पीड़ित हैं. बस यात्री अपने बैग में शराब लेकर यात्रा करते हैं तो इसमें बस कर्मियों का क्या दोष है. ऐसे यात्री बस में बैठते कहीं और हैं और अपना सामान कहीं और रख देते हैं. उत्पाद विभाग द्वारा जांच के क्रम में पकड़े जाने पर उक्त बैग लावारिस होने पर बस चालक, कंडक्टर व खलासी को दोषी करार देते हुए जेल भेजा जा रहा है.
पूर्णिया : शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी हिटलरशाही रवैया अपना रही है. बस में शराब की बोतल बरामदगी पर निर्दोष बस चालक, कंडक्टर व खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उक्त बातें संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कही.
गुरुवार को बस स्टैंड परिसर में प्रमंडलीय परिवहन कर्मचारी संघ की आयोजित बैठक को श्री सिंह संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्पाद विभाग के गैरकानूनी रवैये से सभी परिवहन कर्मचारी पीड़ित हैं. बस यात्री अपने बैग में शराब लेकर यात्रा करते हैं तो इसमें बस कर्मियों का क्या दोष है. ऐसे यात्री बस में बैठते कहीं और हैं और अपना सामान कहीं और रख देते हैं. उत्पाद विभाग द्वारा जांच के क्रम में पकड़े जाने पर उक्त बैग लावारिस होने पर बस चालक, कंडक्टर व खलासी को दोषी करार देते हुए जेल भेजा जा रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि अब तक दालकोला से पूर्णिया आने वाले बस के दो चालक बसंत मिश्र, गोकुल सिंह एवं कंडक्टर दिलीप कुमार सिंह तथा किशोर कुमार को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है. संघ के सचिव दिलीप पाठक ने कहा कि शराब के तस्करी में बस कर्मियों की कोई भूमिका नहीं होती है. बस में सफर करने वाले यात्रियों के सामान की जांच अगर बस कर्मी करने लगेंगे तो मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी.
इसके अलावा बस गंतव्य स्थान पर घंटों देर से पहुंचेगी. संघ के सदस्य गुलाब सिंह ने राज्य सरकार के शराबबंदी का स्वागत करते हुए कहा कि जांच होनी चाहिए, परंतु बस कर्मी को दोषी नहीं बनाना चाहिए.
संघ द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगर 24 घंटे के अंदर विभाग अपना रवैया नहीं बदला तो सभी बस कर्मी 13 मई को 24 घंटे के लिए चक्का जाम हड़ताल पर जायेंगे. बैठक के उपरांत संघ की ओर से जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया. परिवहन कर्मचारी संघ की बैठक में उपस्थित ऑटो चालक संघ के सचिव संजीव मिश्र ने बस कर्मियों के मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि ऑटो चालक संघ भी हड़ताल में शामिल होकर पूर्ण सहयोग देगा. बैठक में संघ के दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement