पूर्णिया. शिक्षकों को सम्मान देने के लिए हेल्पिंग एजुकेशनल फाउंडेशन ने एक अनोखा प्रयास किया है. सरकारी एवं निजी स्कूलों के शिक्षकों को लगातार तीन दिनों तक संस्थान की ओर से करीब 80 शिक्षकों को सम्मानित कर चुके हैं. यह सिलसिला 5 सितंबर तक संस्थान की ओर से चलाया गया. इस बाबत चेयरमैन श्री झा ने कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका अहम होती है. शिक्षा के मार्गदर्शक यानि शिक्षक, हमारे जीवन के वह आधार होते हैं जो हमें आगे बढ़ने के लिए सही दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, इतना ही नहीं अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा प्रत्यत्नशील रहने की सीख देते है. इन खास व्यक्तित्व के प्रति सम्मान जताने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर संस्था के बोर्ड ऑफ मेंबर राजू कुमार, ब्लॉक कोडिनेटर रितेश राय आदि मौजूद थे. फोटो: 6 पूर्णिया 20- शिक्षक को सम्मानित करते चेयरमैन सुमित झा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है