कल से प्रभात खबर का कैरियर फेयर, जुटेंगे प्रतिष्ठित संस्थान

पूर्णिया : शैक्षणिक क्षेत्र में विकास और सामाजिक सरोकार की दिशा में प्रभात खबर की पहल लगातार जारी है. इसके तहत 18 मई से प्रभात खबर द्वारा जिला मुख्यालय स्थित होटल श्रीनायक परिसर में कैरियर सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान हिस्सा लेंगे. मेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 5:54 AM

पूर्णिया : शैक्षणिक क्षेत्र में विकास और सामाजिक सरोकार की दिशा में प्रभात खबर की पहल लगातार जारी है. इसके तहत 18 मई से प्रभात खबर द्वारा जिला मुख्यालय स्थित होटल श्रीनायक परिसर में कैरियर सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान हिस्सा लेंगे. मेला का शुभारंभ प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार करेंगे. जबकि मेला में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक डा चंद्रप्रकाश झा भी उपस्थित रहेंगे.

मेला में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के लिए नि:शुल्क कैरियर संबंधी सलाह प्रदान की जायेगी. इस सुनहरे अवसर पर छात्र-छात्रा अपनी नॉलेज बढ़ाने के साथ ही शिक्षा संबंधी विभिन्न जानकारी व कैरियर के विकल्पों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. 18 मई को मेला दिन के 11:30 बजे से रात 08 बजे तक आयोजित होगा. जबकि 19 मई को मेला सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक आयोजित किया जायेगा.

18 और 19 मई को श्रीनायक होटल में आयोजित होगा कैरियर फेयर
देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिष्ठित संस्थान होंगे शामिल
नि:शुल्क प्रवेश और पंजीयन करा सकेंगे छात्र व अभिभावक
हर घंटे होगा लकी ड्रॉ, उपहार का भी त्वरित वितरण

Next Article

Exit mobile version