नदी में डूबने से आठ वर्षीय बालक की हुई मौत
जलालगढ़ : थाना क्षेत्र के मिश्रीनगर दादर घाट के समीप सोमवार को कोसी नदी की धार में डूबने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मृतक बालक अक्षय कुमार अपने दे अन्य साथियों को साथ धार में स्नान करने गया था. मृतक के पिता फुनटून ऋषि ने बताया कि दोपहर करीब […]
जलालगढ़ : थाना क्षेत्र के मिश्रीनगर दादर घाट के समीप सोमवार को कोसी नदी की धार में डूबने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मृतक बालक अक्षय कुमार अपने दे अन्य साथियों को साथ धार में स्नान करने गया था. मृतक के पिता फुनटून ऋषि ने बताया कि दोपहर करीब 01 बजे अक्षय घर से स्नान करने के लिए निकला था. थोड़ी देर बाद उसके डूबने की सूचना मिली. परिजन जब तक मौके पर पहुंचने तक बालक की डूबने से मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद दादर घाट बस्ती में मातम छाया हुआ है. वही मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंचे सअनि सतेंद्र प्रसाद व अशोक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल से मृतक के घर की दूरी 500 मीटर बतायी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि नदी में यह इस प्रकार की तीसरी घटना है.