अधिवक्ता संघ के चुनाव की हुई घोषणा

पूर्णिया कोर्ट : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है. गौरतलब है कि संघ के पदाधिकारियों का चुनाव प्रत्येक दो वर्ष के लिए होता है, जिसमें सदस्यों के साथ अधिवक्ताओं के द्वारा मतदान करके अपने अधिकारियों का चुनाव किया जाता है. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव तथा सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 4:36 AM

पूर्णिया कोर्ट : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है. गौरतलब है कि संघ के पदाधिकारियों का चुनाव प्रत्येक दो वर्ष के लिए होता है, जिसमें सदस्यों के साथ अधिवक्ताओं के द्वारा मतदान करके अपने अधिकारियों का चुनाव किया जाता है. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव तथा सदस्यों का चयन किया जाता है. इसी कड़ी में 14 मई को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.

मतदाता सूची के बाबत आपत्ति 15 मई को ली गयी. 26 मई से एक जून तक आवेदन आपत्ति पत्र तीन चुने सदस्य के द्वारा लिए जायेंगे और अंतत: तीन जून को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. नामांकन की तिथि 10 जून से 15 जून तक रखी गयी है. नामांकन पत्र की छंटनी 16 जून को होगी. नाम वापसी के लिए 17 जून तक का समय निर्धारित किया गया है. चुनाव तथा उसके मतों की गिनती 11 जुलाई को होगी.

Next Article

Exit mobile version