श्रीविधि से करें खेती . खरीफ खेती के लिए वैज्ञानिकों ने दिये टिप्स

कृषि वैज्ञानिकों ने आगामी खरीफ मौसम में होने वाली खेती धान, मक्का, दलहन, तिलहन व आधुनिक फसलों के उत्पादन की जानकारी दी. पूर्णिया : गुुरुवार को कला भवन में जिला कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम के कृषि जीसों की खेती के लिए एक दिवसीय कर्मशाला का आयोजन किया गया. कर्मशाला का विधिवत उद्घाटन उप विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 1:08 AM

कृषि वैज्ञानिकों ने आगामी खरीफ मौसम में होने वाली खेती धान, मक्का, दलहन, तिलहन व आधुनिक फसलों के उत्पादन की जानकारी दी.

पूर्णिया : गुुरुवार को कला भवन में जिला कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम के कृषि जीसों की खेती के लिए एक दिवसीय कर्मशाला का आयोजन किया गया. कर्मशाला का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त रामशंकर, नोडल पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह, परियोजना निदेशक आत्मा राजेश प्रसाद सिंह एवं कृषि वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान कृषि विभाग के जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार मौजूद थे.
कर्मशाला में कृषि वैज्ञानिकों ने आगामी खरीफ मौसम में होने वाली खेती धान, मक्का, दलहन, तिलहन एवं आधुनिक फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के संबंध में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिकों ने श्रीविधि से धान की खेती, हरी खाद की उपयोगिता,
संकर धान की खेती आदि पर उपस्थित कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार को जानकारी दी. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कर्मशाला के महत्व और खरीफ मौसम में कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम संचालन सहायक निदेशक रसायन सतीश कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन परियोजना निदेशक आत्मा पूर्णिया ने किया.

Next Article

Exit mobile version