काव्य गोष्ठी में कवियों ने किया कविता पाठ

पूर्णिया : कला भवन साहित्य विभाग के तत्वावधान में सोमवार को कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में कवि व साहित्यकारों ने विभिन्न विषयों पर काव्य पाठ किया. समाज, परिवेश, परिवार, देशभक्ति, प्रेम भावना एवं संवेदनाओं से भरी कविताएं एवं गजलें पढ़ी गयी. काव्य पाठ के पश्चात प्रो. रामेश्वर मिश्र, डा छोटे लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 1:13 AM

पूर्णिया : कला भवन साहित्य विभाग के तत्वावधान में सोमवार को कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में कवि व साहित्यकारों ने विभिन्न विषयों पर काव्य पाठ किया. समाज, परिवेश, परिवार, देशभक्ति, प्रेम भावना एवं संवेदनाओं से भरी कविताएं एवं गजलें पढ़ी गयी. काव्य पाठ के पश्चात प्रो. रामेश्वर मिश्र, डा छोटे लाल बहरदार एवं डा गौरीकांत झा ने पढ़ी गयी कविताओं पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर नवोदित कवि अतुल कुमार अनजान,

कपिलदेव कल्याणी, डा के. के. चौधरी, डा रामनरेश भक्त, डा निशा प्रकाश, त्रिलोकेश्वर तरूण, डा असगर राज फातमी, दिनकर दीवाना, उमेश उत्पल, किरण सिंह, प्रो अहमद हसन दानिश, अनूप लाल साह अनुपम, प्रो. देव नारायण देव, प्रो. अमरेंद्र ठाकुर, डा निरूपमा राय, डा उत्तिमा केशरी, गोपाल चंद्र घोष मंगलम आदि ने काव्य पाठ किये. गोष्ठी की अध्यक्षता डा गौरीकांत झा एवं मंच संचालन डा निरूपमा राय ने की.

Next Article

Exit mobile version