राम मोहनी चौक िस्थत हार्डवेयर दुकान में िवक्षिप्त का कारनामा
Advertisement
नकली हथियार के बल पर की लूट, पकड़ा गया
राम मोहनी चौक िस्थत हार्डवेयर दुकान में िवक्षिप्त का कारनामा पूर्णिया : सोमवार की दोपहर गुलाबबाग स्थित राम मोहनी चौक के निकट लूट की एक घटना हॉलीवुड की फिल्म के अंदाज में हुई और कुछ ही देर बाद बॉलीवुड फिल्म के अंदाज में पटाक्षेप भी हो गया. एक व्यक्ति नकली हथियार के बल पर एक […]
पूर्णिया : सोमवार की दोपहर गुलाबबाग स्थित राम मोहनी चौक के निकट लूट की एक घटना हॉलीवुड की फिल्म के अंदाज में हुई और कुछ ही देर बाद बॉलीवुड फिल्म के अंदाज में पटाक्षेप भी हो गया. एक व्यक्ति नकली हथियार के बल पर एक दुकान में लूट को अंजाम देने में सफल रहा. लेकिन भीड़ के हत्थे जब वह चढ़ा तो उसकी पोल खुल गयी. दरअसल भीड़ से फेंके गये पत्थर ने लुटेरे के हथियार को तोड़ डाला और फिर उसकी जम कर पिटाई हुई.
बाद में पता चला कि हथियार नकली है और लुटेरा विक्षिप्त है. बहरहाल विक्षिप्त लुटेरा सदर अस्पताल में इलाजरत है. जानकारी के अनुसार राम मोहनी चौक पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक एक व्यक्ति हथियार के साथ प्रवेश किया और हथियार के बल पर सबों को मुर्गा बना कर गल्ले में रखे हुए सारे रुपये निकाल लिया. लूट के बाद वह दुकान से बाहर भी निकल गया, लेकिन अकेला अपराधी देख कर दुकानदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
शोर सुन कर भीड़ जमा हो गयी. उसके बाद लुटेरे पर ईंट-पत्थर से जनता प्रहार करने लगी. इसी में उसका हथियार टूट गया. जब तक थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज घटना स्थल पर पहुंचते, लुटेरे की अच्छी खासी पिटाई हो चुकी थी. बहरहाल विक्षिप्त लुटेरे की पहचान नहीं हो पायी है. वहीं दुकानदार द्वारा भी कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement