चुनावी रंजिश. वर्चस्व को लेकर, तो कहीं अपने पक्ष में मतदान नहीं करने को ले हुई घटना
Advertisement
दो मुखिया समर्थकों में मारपीट, छह घायल
चुनावी रंजिश. वर्चस्व को लेकर, तो कहीं अपने पक्ष में मतदान नहीं करने को ले हुई घटना कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत में दो मुिखया समर्थकों के बीच जमकर लाठी-तलवार चला. घटना में एक का पैर कट गया जबकि कई लोग घायल हो गये हैं. रूपौली : टीकापट्टी थाना क्षेत्र की कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के […]
कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत में दो मुिखया समर्थकों के बीच जमकर लाठी-तलवार चला. घटना में एक का पैर कट गया जबकि कई लोग घायल हो गये हैं.
रूपौली : टीकापट्टी थाना क्षेत्र की कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत के सपहा गांव में दो मुखिया प्रत्याशी मंटू सिंह और ज्ञानचंद्र सिंह के समर्थकों के बीच मंगलवार को जम कर मारपीट हुई. मारपीट में लाठी और तलवार का इस्तेमाल हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर दोनों प्रत्याशी के समर्थक भाग खड़े हुए. मारपीट में घायल मुखिया प्रत्याशी मंटू सिंह के अलावा अनिल सिंह, उमेश मंडल, परमानंद सिंह, बुधन मंडल को पुलिस द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में परमानंद सिंह का पैर कट गया है. वहीं अनिल सिंह को चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. तीन घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
इधर प्रत्याशी मंटू सिंह के समर्थक उमेश सिंह द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस ने कांड संख्या 54/16 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है. आवेदन में कहा गया है कि वे बुधन मंडल के साथ जमीन रजिस्ट्री करवाने जा रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही ज्ञानचंद्र सिंह के घर के पास पहुंचे कि ज्ञानचंद्र सिंह चुनाव संबंधी मामला उठाते हुए विवाद करने लगा. इसी क्रम में मुखिया प्रत्याशी मंटू सिंह अपने समर्थकों को बचाने आये कि ज्ञानचंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ मारपीट करने लगा. इसमें परमानंद सिंह का पैर तलवार से कट गया. मारपीट को लेकर ज्ञानचंद्र सिंह सहित कुल 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दूसरे पक्ष के प्रत्याशी ज्ञानचंद्र सिंह द्वारा थाना में आवेदन देकर कुल 27 लोगों को नामजद बनाया गया है. आवेदन में कहा गया है कि वे दरवाजे पर बैठे थे कि संजय मंडल मुखिया प्रत्याशी मंटू सिंह के साथ आकर घर पर हमला कर दिया. जिससे मारपीट हो गयी और वे घायल हो गये. इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है. आम लोग कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement