12 को होगी डीसीए आमसभा की बैठक

नि:शुल्क होगा सब खेलो, सब जीतो प्रतियोगिता पूर्णिया : जिला क्रिकेट संघ की बैठक अध्यक्ष स्वाती वैश्यंत्री की अध्यक्षता में रविवार को उनके आवास पर हुई. संरक्षक डा शमी अहमद व आजीवन सदस्य एसएस सिंह गुड्डू ने अध्यक्ष को बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया. बैठक के दौरान 06 बिंदुओं पर आम सहमति बनी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 6:12 AM

नि:शुल्क होगा सब खेलो, सब जीतो प्रतियोगिता

पूर्णिया : जिला क्रिकेट संघ की बैठक अध्यक्ष स्वाती वैश्यंत्री की अध्यक्षता में रविवार को उनके आवास पर हुई. संरक्षक डा शमी अहमद व आजीवन सदस्य एसएस सिंह गुड्डू ने अध्यक्ष को बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया. बैठक के दौरान 06 बिंदुओं पर आम सहमति बनी. इसके तहत स्व राजीव लोचन चौधरी की जगह उनकी पत्नी को आजीवन सदस्यता प्रदान की गयी.
यह तय किया गया कि उनकी सहमति से उन्हें कमेटी में पदाधिकारी बनाया जायेगा. वही 36 वें जिला क्रिकेट लीग तथा बीसीए द्वारा आयोजित अंडर 16 व 19 प्रतियोगिता में कटिहार-पूर्णिया में आर्थिक सहयोग के लिए डीसीए अध्यक्ष स्वाती वैश्यंत्री, एमआइटी के निदेशक डा असद इमाम,
बीसीए आजीवन सह कार्यसमिति सदस्य मो मजहर हसन, प्रचार बाजार डॉट कॉम के निदेशक मुस्तफा कमाल रजा व दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेंद्र कुमार भगत को डीसीए की वार्षिक आमसभा में सम्मनित करने का निर्णय लिया गया. जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला 01 जून को तय किया गया. मुकाबला सुबह 10 बजे से डीएसए मैदान में सनसाइन क्रिकेट क्लब व जिला स्कूल के बीच होगा. इस मुकाबले के लिए 02 जून की तिथि को भी सुरक्षित रखा गया है. बैठक में सब खेलो-सब जीतो टी-20 प्रतियोगिता को नि:शुल्क रखने की घोषणा की गयी.
साथ ही तय हुआ कि बारिश के मौसम को देखते हुए टेनिस बॉल से मुकाबला कराया जायेगा. इसके लिए युनिफॉर्म की अनिवार्यता भी नहीं होगी.
इसमें ग्रामीण क्रिकेट क्लब भी शामिल हो सकेंगे. सदस्यों ने प्रतियोगिता नि:शुल्क होने पर क्लबों से तीन-तीन अंपायर व स्कोरर उपलब्ध कराने का सुझाव रखा. हालांकि इस पर अंतिम स्वीकृति नहीं बनी. इसके अलावा डीसीए की वार्षिक आमसभा 12 जून को तय की गयी. यह भी तय किया गया कि डीसीए का आम चुनाव इसी आमसभा में होगा. आम चुनाव बीसीए की देखरेख में कराने पर सहमति बनी. जबकि डीसीए संस्थापक सदस्य मो नैयर अली को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया. वही बीसीए से चुनाव प्रेक्षक की नियुक्ति हेतु अनुरोध पत्र भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान वर्ष 2015-16 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. इस क्रम में बीसीए द्वारा आयोजित अंडर 16 व 19 मुकाबले के दौरान कर्ज स्वरूप सहयोग राशि देने वालों को राशि वापस की गयी.
इस मौके पर डीसीए सचिव हरिओम झा, उपाध्यक्ष मो नैयर अली, एसएस प्रसाद पिंटू, संजय सिंह, राजेंद्र भगत, डा शमी अहमद, शिवाशीष चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष राना प्रताप सिंह, गौरव दत्ता, नीरज कुमार, मो मंजर मोहशिम, राजीव कुमार, श्रीओम कुमार, दीपक कुमार, अभय कुमार सिन्हा सहित सभी पंजीकृत क्लबों के अध्यक्ष, सचिव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version