मक्का गोदाम से 56 हजार नकदी लूटी

जलालगढ़/पूिर्णया : जुड़वां रोड के निकट टॉवर टोल के समीप अवस्थित मक्का गोदाम से अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 56 हजार रुपये नकदी लूट लिये. पीड़ित व्यवसायी सुजीत कुमार रुंगटा ने बताया कि गोदाम में पीछे के रस्ते से शुक्रवार रात्रि को दर्जन भर अपराधी घुस गये. अपराधियों ने सबसे पहले गार्ड का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 4:01 AM

जलालगढ़/पूिर्णया : जुड़वां रोड के निकट टॉवर टोल के समीप अवस्थित मक्का गोदाम से अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 56 हजार रुपये नकदी लूट लिये. पीड़ित व्यवसायी सुजीत कुमार रुंगटा ने बताया कि गोदाम में पीछे के रस्ते से शुक्रवार रात्रि को दर्जन भर अपराधी घुस गये. अपराधियों ने सबसे पहले गार्ड का दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खोलते ही अपराधियों ने गार्ड से हथियार का भय दिखा कर मैनेजर का दरवाजा खुलवाया गया.

गार्ड की आवाज सुन मैनेजर ने दरवाजा खोला तो दोनों को बंधक बना लिया गया. इसके बाद अपराधी तोड़-फोड़ करने लगे. बताया कि अपराधियों ने गोदाम के गद्दी का लॉकर हथौड़ा से तोड़ कर उसमें रखे 56 हजार रुपये नगदी लूट लिये. वही बाहर रखे गल्ला को भी उठा कर पीछे के रस्ते से भाग गये. इस क्रम में अपराधी गार्ड और मैनेजर के मोबाईल भी अपने साथ ले गया. सुबह होने पर जब गोदाम मालिक सुजीत पहुंचा तो दोनों एक कमरे में बंद पड़े थे.

जिसके बाद घटना जानकारी थाना को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन आरंभ कर दिया. थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि अज्ञात अपराधियों की तलाश की जा रही है. बताया गया कि लूट में 56 हजार रुपये नगदी सहित गल्ला में रखे कागजात भी अपराधी अपने साथ ले गया.

Next Article

Exit mobile version